1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Suzuki Access 125 दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, आज से देशभर में बिकने के लिए तैयार

Suzuki Access 125 दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, आज से देशभर में बिकने के लिए तैयार

सुजुकी ने अपने पॉपुलर स्कूटर ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125) को पर्ल शाइनिंग बीज और पर्ल मिराज वाइट जैसे नए डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। ऐक्सेस 125 के नए डुअल टोन कलर ऑप्शन (Dual Tone Color Option) देखने में काफी आकर्षक और यूनिक है। इस स्कूटर के स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन को नए डुअल टोन कलर ऑप्शन में आज से टू-व्हीलर शोरूम में बिक्री शुरू है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Suzuki Access 125 New Color Option: सुजुकी ने अपने पॉपुलर स्कूटर ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125) को पर्ल शाइनिंग बीज और पर्ल मिराज वाइट जैसे नए डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। ऐक्सेस 125 के नए डुअल टोन कलर ऑप्शन (Dual Tone Color Option) देखने में काफी आकर्षक और यूनिक है। इस स्कूटर के स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन को नए डुअल टोन कलर ऑप्शन में आज से टू-व्हीलर शोरूम में बिक्री शुरू है।

पढ़ें :- 2024 Harley-Davidson Range : 2024 हार्ले-डेविडसन की बड़ी बाइक रेंज हुई लॉन्च , जानें बुकिंग और  कीमत

सुजुकी ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125) राइड कनेक्ट (Ride connect), ए़़डिशन डिस्क ब्रेक (Edition Disc Brake), अलॉय व्हील (Alloy wheel) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 90,000 रुपये है। जबकि ऐक्सेस 125 स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 85,300 रुपये है। इस स्कूटर के राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ सपोर्ट वाला डिजिटल कंसोल मिलता है। इस स्कूटर में सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप और यूएसबी शॉकेट के साथ ही एलईडी पोजिशन लाइट्स भी लगे हैं।

ब्लूटूथ सपोर्ट वाला डिजिटल कंसोल से ग्राहक टर्न-बाइ-टर्न नैविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और वॉट्सऐप अलर्ट, मिस्ड कॉल, अनरीड एसएमएस अलर्ट, स्पीड एक्सीडिंग वॉर्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और एक्सपेक्टेड टाइम ऑफ अराइवल जैसी खूबियों का लाभ ले पाएंगे।

 

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking : नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें सुविधाएं और पावरट्रेन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...