हिंदू धर्म में घर परिवार के बुजुर्ग का स्वर्गवास हो जाने के बाद उन्हें पितृ कहा जाता है।पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, पितृ देव को प्रसन्न रखने से जीवन में सुख शान्ति का वास बना रहता है।
Swapna Shastra : हिंदू धर्म में घर परिवार के बुजुर्ग का स्वर्गवास हो जाने के बाद उन्हें पितृ कहा जाता है।पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, पितृ देव को प्रसन्न रखने से जीवन में सुख शान्ति का वास बना रहता है। कई बार सपने में मृत परिजन भी दिखाई देते हैं, जिनके अपने अलग-अलग अर्थ हैं। पितृ पक्ष में पूर्वजों का स्वप्न दिखाई देने का बहुत महत्व है। आइये जानते है सपने में मृत परिजनों का दिखाई देना अशुभ संकेत होता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इन सब के अपने अलग-अलग मायने हैं।
सपने में पितरों को खुश होते हुए देख रहे हैं तो यह शुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक पितर आपसे खुश हैं तो आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रहेंगे। पितरों के आशीर्वाद से आप तमाम मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में पूर्वज कुछ मांगते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से पितर प्रसन्न होंगे।
इसके साथ यदि वह आपके सर को अपने हाथ से सहलाते हुए सपने में नजर आते हैं तो इसका अर्थ है कि वह आपसे संतुष्ट हैं और वह आपको आशीर्वाद दे रहे हैं।
स्वप्न शास्त्र में यह भी बताया गया है यदि सपने में पूर्वज आपके सर के पास खड़े हुए हैं तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में आ रही समस्याएं दूर होने वाली है। वहीं यदि वह आपके पैरों के निकट खड़े हैं तो इसका मतलब यह माना जाता है कि कोई मुसीबत आने वाली है।