HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup Qualifier: 10 रन पर ऑल आउट हो गयी टीम… 5 गेंदों में स्कोर हुआ चेज; T20I में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World Cup Qualifier: 10 रन पर ऑल आउट हो गयी टीम… 5 गेंदों में स्कोर हुआ चेज; T20I में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

MGL vs SIN, T20 World Cup Qualifier: आईसीसी टी20 मेंस एशिया क्वालीफायर में सिंगापुर की टीम ने इतिहास दिया है। सिंगापुर ने मंगोलिया 10 रन के स्कोर पर ऑल आउट करके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और टीम ने एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को 5 गेंदों में हासिल कर लिया। सिंगापुर की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो हर्ष भारद्वाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 3 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

By Abhimanyu 
Updated Date

MGL vs SIN, T20 World Cup Qualifier: आईसीसी टी20 मेंस एशिया क्वालीफायर में सिंगापुर की टीम ने इतिहास दिया है। सिंगापुर ने मंगोलिया 10 रन के स्कोर पर ऑल आउट करके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और टीम ने एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को 5 गेंदों में हासिल कर लिया। सिंगापुर की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो हर्ष भारद्वाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 3 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

बंगी के वाईएसडी-यूकेएम क्रिकेट ओवल में 5 सितंबर को खेले गए इस मैच में सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि, मंगोलिया के बल्लेबाज सिंगापुर की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाये और पूरी टीम 10 ओवर में 10 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। मंगोलिया के बल्लेबाजों का स्कोर क्रमशः 0, 1, 0, 1, 2, 0, 0, 1, 2, 0 और 1 रहा। इस पारी में सिंगापुर की ओर से हर्ष भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। इसके अलावा, अक्षय पुरी को दो विकेट, राहुल शेषाद्री और रमेश कालीमुथु को एक-एक विकेट मिला।

इस मैच में 11 रन के लक्ष्य का पीछा सिंगापुर ने सिर्फ 5 गेंदों में कर लिया। पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान मनप्रीत पहली बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद विलियम सिम्पसन (6) और राउल शर्मा (7) ने मैच खत्म किया। बता दें कि सिंगापुर से पहले फरवरी 2023 में स्पेन की टीम इसले ऑफ मैन की टीम को टी20आई में 10 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...