साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन आरयलैंड है। इस दौरे पर टीम इंडिया को दो टी20 मैच खेलना है। वहीं, इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर भी भारत की नजर बनी हुई है। भारतीय टीम पहले कई टी20 मैचों में अपने खिलाड़ियों को आजमाएगी, जिसके बाद 15 खिलाड़ियों की मजबूत स्क्वाड को तैयार कर सके।
T20 World Cup: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन आरयलैंड है। इस दौरे पर टीम इंडिया को दो टी20 मैच खेलना है। वहीं, इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर भी भारत की नजर बनी हुई है। भारतीय टीम पहले कई टी20 मैचों में अपने खिलाड़ियों को आजमाएगी, जिसके बाद 15 खिलाड़ियों की मजबूत स्क्वाड को तैयार कर सके।
उधर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में हुए टी20 मैच में भारत के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। कहा जा रहा है कि, ऐसे में वर्ल्ड कप स्क्वाड में उनका पत्ता कट सकता है। इसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर समेत कई अन्य खिलाड़ी हैं, जिनका टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिल सकती है।
बता दें कि, पंत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 14.50 की औसत के साथ मात्र 58 ही रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर के पास कोहली और सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में उनके पास अच्छा मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। मगर अय्यर भी सीरीज के दौरान 23.50 की औसत से 94 ही रन बना पाए। इसके साथ ही वेंकटेश अय्यर का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।