Sikandar Raza, T20I Cricket Record: ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (Zimbabwe vs Ireland) के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को हरारे में खेला गया। इस मामले में मेजबान ज़िम्बाब्वे ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन से अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसी के साथ रजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Sikandar Raza, T20I Cricket Record: ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (Zimbabwe vs Ireland) के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को हरारे में खेला गया। इस मामले में मेजबान ज़िम्बाब्वे ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन से अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसी के साथ रजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड (Player of the Match Award) जीतने वाले खिलाड़ियों में सिकंदर रजा दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। वहीं, रजा ने इस मामले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सूर्या ने रजा की तुलना में कम मैच खेले हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली, मोहम्मद नबी और रोहित शर्मा ने रजा से ज्यादा मैच खेले हुए हैं।
इंटरनेशनल टी20 सबसे ज़्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले प्लेयर
1- विराट कोहली – 15 (115 मैच)
2- सिकंदर रजा – 14 (78 मैच)
3- मोहम्मद नबी – 14 (109 मैच)
4- सूर्यकुमार यादव – 13 (58 मैच)
5- रोहित शर्मा – 12 (148 मैच)