Yamaha : इंडिया यामाहा मोटर पूर्ण जीएसटी लाभ से अपनी दोपहिया वाहनों की कीमतों को कम करेगी। कंपनी हाल ही में हुए जीएसटी संशोधन का भरपूर लाभ अपने ग्राहकों को देगी। इससे यामहा के दोपहिया वाहनों को खरीदना किफायती हो जाएगा। जीएसटी की संशोधित कीमतें 22 सितंबर से लागू होगी।
