तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने केंद्रीय बजट (Union Budget) का विरोध करते हुए मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बजट आपका शासन बचा सकता है, लेकिन देश को नहीं।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने केंद्रीय बजट (Union Budget) का विरोध करते हुए मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बजट आपका शासन बचा सकता है, लेकिन देश को नहीं।
बतातें चलें कि बुधवार को इंडिया गठबंधन (India Alliance) के कई सांसदों ने बजट के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एमके स्टालिन ने एक्स पर पीएम मोदी (PM Modi) को संदेश देते हुए लिखा, ‘#INDIA गठबंधन के सांसदों ने केंद्रीय वित्तीय रिपोर्ट में कई राज्यों को शामिल न किए जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपने कहा, चुनाव ख़त्म हो गया है, अब हमें देश के बारे में सोचना है, लेकिन कल का #Budget2024 आपका शासन बचाएगा, लेकिन भारतीय राष्ट्र नहीं।
ஒன்றிய நிதிநிலை அறிக்கையில் ஒருசில மாநிலங்கள் நீங்கலாகப் பல்வேறு மாநிலங்கள் புறக்கணிக்கப்பட்டிருப்பதைக் கண்டிக்கும் வகையில் #INDIA கூட்டணி எம்.பி.க்கள் போராட்டம் நடத்தியுள்ளார்கள்.
மாண்புமிகு பிரதமர் @narendramodi அவர்களே…
“தேர்தல் முடிந்துவிட்டது, இனி நாட்டைப் பற்றியே… pic.twitter.com/95xXotDQDa
पढ़ें :- BJP ने जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों को दिया है उससे ज़्यादा INDIA गठबंधन ग़रीबों को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए देगा : राहुल गांंधी
— M.K.Stalin (@mkstalin) July 24, 2024
उन्होंने आगे पीएम मोदी (PM Modi) को नसीहत देते हुए कहा, कि आप सामान्य तौर पर सरकार चलायें, उन लोगों से बदला लेने पर आमादा न हों, जिन्होंने आपको अभी तक हराया है। एमके स्टालिन (MK Stalin) ने कहा कि मैं आपको यह सलाह देने के लिए बाध्य हूं कि यदि आप राजनीतिक पसंद-नापसंद के अनुसार सरकार चलाएंगे, तो आप अलग-थलग पड़ जाएंगे।