1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tanmay Bhatt का एक्स अकाउंट हैक, फैंस से बोले- किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें…

Tanmay Bhatt का एक्स अकाउंट हैक, फैंस से बोले- किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें…

जाने-माने यूट्यूबर और कॉमेडियन तन्मय भट्ट का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने बीती रात उनके अकाउंट से एक फर्जी पोस्ट साझा किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tanmay Bhatt’s ex account hacked: जाने-माने यूट्यूबर और कॉमेडियन तन्मय भट्ट का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने बीती रात उनके अकाउंट से एक फर्जी पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने एक नई मीम्स कॉइन लॉन्च करने की घोषणा की थी।

पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका

इसके बाद तन्मय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को जानकारी दी कि उन्होंने एक्स अकाउंट हैक हो गया है। इसके साथ उन्होंने फैंस को किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह की है।

तन्मय ने लिखा, ‘मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। कृप्या किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें। इसे ठीक करने पर काम किया जा रहा है।’

https://x.com/DikshaS17150327/status/1894247130602131928?t=kNrJRJYe2EhVpmOBIw5JFg&s=19

हैकर ने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे मीम्स बहुत पसंद है इसलिए अब खुद का कॉइन डालने का समय आ गया है। डेव सप्लाई कुछ समय के लिए लॉक हो जाएगी। मैं कॉइन को सपोर्ट करने के लिए स्ट्रीम और वीडियो से यूट्यूब रेवेन्यू का इस्तेमाल करने वाला हूं।’

पढ़ें :- रैम्प से रील तक: प्रीत दत्ता की नई उड़ान, मॉडलिंग के शिखर से अभिनय की राह पर

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...