1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Ace EV : टाटा मोटर्स का Electric Mini Truck ऐस लॉन्च, इस देश के आटो  मार्केट में धूम

Tata Ace EV : टाटा मोटर्स का Electric Mini Truck ऐस लॉन्च, इस देश के आटो  मार्केट में धूम

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय मिनी ट्रक ऐस (Tata Motors Ace EV) के इलेक्ट्रिक वैरियंट को नेपाल में लॉन्च कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Ace EV : दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय मिनी ट्रक ऐस (Tata Motors Ace EV) के इलेक्ट्रिक वैरियंट को नेपाल में लॉन्च कर दिया है। यह कमर्शियल वाहन पहाड़ों के लिए टेलीमैटिक्स प्रणाली से लैस है। मिनी ट्रक ऐस   एक बार चार्ज करने पर 154 किलोमीटर की रेंज देता है। कंपनी इससे पहले मई में इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक ऐस को भारत में लॉन्च कर चुकी है।

पढ़ें :- Mahindra & Mahindra Investment : महिंद्रा & महिंद्रा EV मार्केट में करेगी इतने हजार करोड़ का निवेश, कई इलेक्ट्रिक लॉन्च होंगे

ऐस ईवी का पहली खेप काठमांडू में अपने ग्राहकों तक पहुंचा दी गई है। टाटा मोटर्स ऐस ईवी के जरिए नेपाली इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन मार्केट में मजबूत पकड़ बना ली है। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि नेपाल में ऐस ईवी का लॉन्च वैश्विक बाजार में इसकी शुरुआत है। कंपनी अपने इस कमर्शियल वाहन के इलेक्ट्रिक वैरिएंट (Electric variants of commercial vehicles)के साथ पर्यावरण अनुकूल परिवहन क्षेत्र का वादा करती है। कंपनी ने कहा कि नेपाल अपनी जलविद्युत परियोजनाओं के माध्यम से स्वच्छ बिजली के साथ फल-फूल रहा है और नए ऐस ईवी का लॉन्च स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में देश की प्रगति को और पूरक करेगा।

ऐस इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) में वेहिकल रियल टाइम में वाहन ट्रैकिंग और कुशल बेड़ा प्रबंधन के लिए टेलीमैटिक्स प्रणाली से लैस है। ऐस ईवी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह इंट्रा-सिटी कार्गो परिवहन (Intra-city cargo transportation) की आवश्यकताओं के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। टाटा मोटर्स ने कहा कि ऐस ईवी उसका ‘इवोजेन’ पावरट्रेन वाला पहला प्रोडक्ट है। ऐस ईवी 130 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 27kW (36hp) मोटर के जरिए संचालित है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...