1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. टीम इंडिया के क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची जान

टीम इंडिया के क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची जान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार (International Cricketer Praveen Kumar) की गाड़ी को मंगलवार देर रात कमिश्नर आवास (Commissioner's Residence) के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया (CO Civil Line Arvind Chaurasia) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी कैंटर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार (International Cricketer Praveen Kumar) की गाड़ी को मंगलवार देर रात कमिश्नर आवास (Commissioner’s Residence) के नजदीक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इसमें प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया (CO Civil Line Arvind Chaurasia) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी कैंटर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पढ़ें :- ICC Test Rankings : भारत के रविचंद्रन अश्विन विश्व के नंबर गेंदबाज, कुलदीप की लंबी छलांग, रोहित-यशस्वी को भी फायदा

बागपत रोड स्थित मुलतान नगर (Baghpat Road, Multan Nagar) निवासी क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Cricketer Praveen Kumar) मंगलवार रात करीब 10 बजे अपनी डिफेंडर गाड़ी से पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे। साथ में उनका बेटा भी था। कमिश्नर आवास के नजदीक पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) और उनका बेटा सकुशल बच गए। हादसे के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने कैंटर चालक को मौके पर ही दबोच लिया।

सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सीओ अरविंद चौरसिया (CO Civil Line Arvind Chaurasia)  भी वहां पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। कैंटर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। सीओ ने बताया कि हादसे में प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) और उनका बेटा सुरक्षित है। कैंटर चालक से पूछताछ की जा रही है।

भारत के स्टार गेंदबाज रह चुके प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 खेले। 2008 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज (Commonwealth Bank of India Series) में जीत में प्रवीण ने अहम भूमिका निभाई थी। टेस्ट में 27 विकेट, वनडे में 77 विकेट और टी20 में आठ विकेट ले चुके हैं। प्रवीण ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। वह 119 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं और 90 विकेट ले चुके हैं।

पढ़ें :- मोहम्मद शमी का ऑपरेशन सफल, पीएम मोदी ने स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होने की कामना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...