दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया (team india) को बड़ा झटका लगा है। टेस्ट टीम के उपकप्तान टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस सेशन में उनके हाथ में चोट लगी है।
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया (team india) को बड़ा झटका लगा है। टेस्ट टीम के उपकप्तान टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस सेशन में उनके हाथ में चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि वो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद रोहित शर्मा के गलव्स पर लग गयी।
बताया जा रहा है कि, इसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में चोट आ गयी है और उन्हें दर्द हो रहा है। बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा। गौरतलब है कि, 26 दिसंबर से टेस्ट मैच की शुरूआत होने जा रही है।