HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tear duct infection: क्या होता है टियर डक्ट इन्फेक्शन और क्या होते हैं इसके लक्षण

Tear duct infection: क्या होता है टियर डक्ट इन्फेक्शन और क्या होते हैं इसके लक्षण

अगर आंख के आस पास रेडनेस औऱ स्किन डार्क हो रही है और आई लिड्स के इनर कार्नर में डिसचार्ज या पस भर रहा है तो यह आंखो का एक रोग जिसे टियर डक्ट इन्फेक्शन के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा टियर डक्ट इन्फेक्शन होने पर कई लोगो को बुखार और आंखों में पानी आने की दिक्कत हो सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आंख के आस पास रेडनेस औऱ स्किन डार्क हो रही है और आई लिड्स के इनर कार्नर में डिस्चार्ज या पस भर रहा है तो यह आंखो का एक तरह का इन्फेक्शन जिसे टियर डक्ट इन्फेक्शन (Tear duct infection) के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा टियर डक्ट इन्फेक्शन होने पर कई लोगो को बुखार और आंखों में पानी आने की दिक्कत हो सकती है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

यह इन्फेक्शन अधिकतर उन लोगो में अधिक होता है जिनकी उम्र चालीस या इससे अधिक होती है। कभी कभी इस इन्फेक्शन के पीछे किसी दवा का रिएक्शन हो सकता है। साइनस होने पर भी यह संक्रमण हो सकता है।

इसके लिए सबसे पहले चिकित्सीय परामर्श लें। टियर डक्ट इन्फेक्शन (Tear duct infection) का इलाज एंटी बायोटिक्स से न हो तो, डॉक्टर्स सर्जरी कराने की एडवाइस देते हैं।

क्या होता है टियर डक्ट इन्फेक्शन (Tear duct infection) 

यह संक्रमण होने पर टियर डक्ट में संक्रमण हो जाता है। टियर डक्ट संक्रमण होने पर टियर डक्ट ब्लॉक हो जाती है और उसमें फ्लूड संक्रमित हो जाता है। एक्यूट डैक्रियोसिस्टाइटिस जल्दी ठीक हो जाता है। इसे ठीक होने में तीन महीने का समय लग जाता है। वहीं क्रॉनिक डैक्रियोसिस्टाइटिस को सही होने पर अधिक समय लगता है।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...