लमान खान जल्द ही एपी ढिल्लों के गाने 'ओल्ड मनी' (Old Money) में नजर आने वाले हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने का टीजर आज रिलीज हो गया है, जिसे सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस टीजर में भाईजान अपने स्वैग से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
Old Money teaser released: सलमान खान जल्द ही एपी ढिल्लों के गाने ‘ओल्ड मनी’ (Old Money) में नजर आने वाले हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने का टीजर आज रिलीज हो गया है, जिसे सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस टीजर में भाईजान अपने स्वैग से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं एपी ढिल्लों का भी गाने के टीजर में दमदार लुक देखने को मिल रहा है। गाने का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वैसो तो एपी ढिल्लों ने नई हिट गाने बनाए है। लेकिन उनके इस गाने में कुछ अलग ही नजारा देखन को मिल रहा है। टीजर की शुरुआत एपी ढिल्लों से होती है। वह नींद में होते हैं और इस दौरान कोई उनसे आकर कहता है कि ‘एपी वो मिल गए और खबर पक्की है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधे फेमस सिंगर अरमान मलिक, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
इसके बाद एपी ढिल्लों अपने आदमी के साथ कार की ओर जा रहे होते हैं और वहीं सलमान खान खड़े होते हैं। एपी को कही जाते हुए देख भाईजान उसे रोक लेते हैं। वह पूछते हैं ‘कहां जा रहे हो?’ तो दोनों कहते हैं कि भाई बस आधे घंटे में आ गए। इस पर सलमान खान कहते हैं कि देख लेना कहीं पिछली बार की तरह मुझे आने की जरूरत ना पड़े।’ इस दौरान सलमान खान का बाॅसी अंदाज लोगों के दिल को छू रहा है।