राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि, ये वीडियो बीजेपी सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे का है, जो बीजेपी विधायक हैं और संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है।
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि, ये वीडियो बीजेपी सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे का है, जो बीजेपी विधायक हैं और संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, देशवासियों के लिए जहर उगल रहा यह व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रिय वरिष्ठ सहयोगी बीजेपी सांसद नारायण राणे का बेटा बीजेपी एमएलए है। यह बीजेपी एमएलए संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है। खाड़ी देशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजदा करते हैं, मस्जिदों में घूमते हैं।
देशवासियों के लिए जहर उगल रहा यह व्यक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रिय वरिष्ठ सहयोगी 𝐁𝐉𝐏 सांसद नारायण राणे का बेटा बीजेपी 𝐌𝐋𝐀 है।
यह बीजेपी 𝐌𝐋𝐀 संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है। खाड़ी देशों में जाकर… pic.twitter.com/kM5Cgdm4Mx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 2, 2024
पढ़ें :- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक: तेजस्वी यादव
उन्होंने आगे लिखा कि, विदेशों में गांधी और बुद्ध की बात करते हैं लेकिन अपने ही देश में हिंसा करने तथा बीजेपी शासित राज्यों में अपने ही लोगों को काटने-मारने की धमकी देने वालों को प्रश्रय, श्रेय और प्रेय देते हैं। क्या यह प्रधानमंत्री जी का दोहरा मापदंड नहीं है? क्या प्रधानमंत्री जी इसे दिल से माफ करेंगे या फिर बीजेपी का टिकट देकर उसे पुरस्कृत करेंगे?
साथ ही लिखा कि, एक ओर BJP अपने संगठन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाज में नफ़रत फैला मुसलमानों को टारगेट करती है वहीं दूसरी ओर BJP/RSS अपने संपोषित एजेंटों के मार्फ़त भ्रम फैलाने तथा विभाजन करने का कुचक्र रचती है। BJP के नेतृत्व में केंद्र की NDA सरकार देश, संविधान, समानता और सौहार्द के लिए अति हानिकारक व खतरनाक है।