1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मध्य-प्रदेश के सागर में मंदिर की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत! कई घायल

मध्य-प्रदेश के सागर में मंदिर की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत! कई घायल

MP News: मध्य-प्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर शाहपुर में हरदौल मंदिर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई है, जिसके मलबे के नीचे आकर 9 बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

MP News: मध्य-प्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर शाहपुर में हरदौल मंदिर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई है, जिसके मलबे के नीचे आकर 9 बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर में हरदौल मंदिर में सावन के महीने में शिवलिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच मंदिर परिसर के बगल में खड़ी दीवार अचानक ढह गई, जिससे पास में खेल रहे बच्चे दीवार के मलबे में दब गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मंदिर की दीवार तकरीबन 50 साल पुरानी बताई जा रही है।

इस हादसे को लेकर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा, ‘सागर में दीवार के मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना स्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...