1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tetanus: बचपन से सुनते आ रहे होंगे, लोहे से चोट लगे तो फौरन क्यों लगवाना चाहिए टिटनेस का इंजेक्शन

Tetanus: बचपन से सुनते आ रहे होंगे, लोहे से चोट लगे तो फौरन क्यों लगवाना चाहिए टिटनेस का इंजेक्शन

बचपन से ही देखते और सुनते आ रहे होंगे कि अरे लोहे की चीज से चोट लगी है तो जाओ.. फौरन  टिटनेस का इंजेक्शन लगवा कर आओ। पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है। दरअसल टिटनेस बेहद गंभीर और जानलेवा बीमारी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tetanus: बचपन से ही देखते और सुनते आ रहे होंगे कि अरे लोहे की चीज से चोट लगी है तो जाओ.. फौरन  टिटनेस का इंजेक्शन लगवा कर आओ। पर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है। दरअसल टिटनेस बेहद गंभीर और जानलेवा बीमारी है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

समय पर इसका इलाज मिले तो बेहद घातक सिद्ध हो सकता है। भारत में हर साल टिटनेस (Tetanus) के हजारों मामले सामने आते है।डब्लू एचओ के अनुसार पूरी दुनिया में हर साल करीब कीस हजार लोगो की टिटनेस की वजह से मौत हो जाती है।

टिटनेस (Tetanus) बेहद गंभीर बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है। जो क्लॉस्ट्रिडियम टेटानी नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बैक्टीरिया मिट्टी, धूल, गोबर और जंग लगी धातुओं पर पाया जाता है।

जब लोहे की किसी भी चीज से चोट लगती है तो यह बैक्टीरिया घाव के रास्ते शरीर के अंदर प्रवेश कर जाता है। इसके बाद यहरोटॉक्सिन (टेटानोस्पास्मिन) पैदा करता है, जिससे नर्वस सिस्टम पर खराब असर पड़ता है।

इस टॉक्सिन के कारण मांसपेशियों में अकड़न और ऐंठन होती है, जिसे ‘लॉकजॉ’ या जबड़ा जकड़ना कहा जाता है। इस बीमारी में सांस लेने में दिक्कत और दौरे तक पड़ते हैं। कई मामलों में तो मौत तक हो जाती है।

पढ़ें :- Winter Health Saffron :  सर्दियों में केसर दिमाग के लिए एक बेहतरीन टॉनिक , सेवन से मिलेंगे कई लाभ

चोट लगने के तीन से 21 दिन में टिटनेस के लक्षण (Symptoms of tetanus) नजर आने लगते हैं। हालांकि, ज्यादातर मामलों में ये लक्षण सात से 10 दिन में ही दिखने लगते हैं। टिटनेस का सबसे आम लक्षण जबड़े का जकड़ना, जिसके कारण मुंह खोलने में दिक्कत होती है।

इस कंडीशन को लॉकजॉ कहा जाता है। इसके अलावा कंधे-गर्दन, पीठ और पेट की मांसपेशियों में ऐंठन भी टिटनेस का लक्षण है। वहीं, मांसपेशियों में अकड़न के कारण सांस लेने में भी दिक्कत होती है।

इस दौरान शरीर का तापमान काफी तेजी से बढ़ता है और पसीना काफी ज्यादा आता है। टिटनेस की वजह से शरीर में बनने वाले टॉक्सिन हार्ट सिस्टम पर भी असर डाल सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...