1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 3.65 लाख खातों में पहुंची किसान सम्मान निधि की रकम,खिले चेहरे

3.65 लाख खातों में पहुंची किसान सम्मान निधि की रकम,खिले चेहरे

3.65 लाख खातों में पहुंची किसान सम्मान निधि की रकम,खिले चेहरे

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: मंगलवार को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये की रकम पहुंचने से महराजगंज के किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोकसभा चुनाव के कारण किसान सम्मान निधि की रकम रुक गई थी।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

सदर क्षेत्र के ग्राम पकड़ी नौनिया निवासी अशोक ने बताया कि धान की रोपाई, खाद आदि की महंगाई से अधिकतर किसान परेशान हैं। पैसे के अभाव में किसानों के जरूरी कार्य रुक जा रहे हैं। चार महीने में दो हजार की रकम काफी सहयोग देती है। रुधौली भावचक निवासी रामनैन ने बताया कि तमाम छोटे किसान बड़े गरीब होते हैं।

खेती-बाड़ी करके बच्चों को पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाना बड़ा मुश्किल काम होता है। सम्मान निधि की रकम से गरीब किसानों को काफी मदद देती है। इसी प्रकार चेहरी गांव के किसान प्रह्लाद यादव, शंकर गुप्ता, बिकाऊ आदि किसानों ने भी बताया कि छोटे किसान सम्मान निधि की रकम को प्राप्त करने के लिए कई महीने से इंतजार कर रहे थे।

धान की रोपाई के दौरान दो हजार की रकम मिलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को इसी कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देश के 12 राज्यों में कृषि सखी कार्यक्रम की शुरूआत कर दी गई है।

उपकृषि निदेशक रामशिष्ट ने बताया कि मंगलवार को महराजगंज, फरेन्दा, नौतनवा व निचलौल तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के करीब 3.65 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची है। किसान अपने खाते को चेक कर सकते हैं।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...