1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ChatGPT बनाने वाली कंपनी जल्द करेगी नए AI Tool की घोषणा! Google Search से होगी सीधी टक्कर

ChatGPT बनाने वाली कंपनी जल्द करेगी नए AI Tool की घोषणा! Google Search से होगी सीधी टक्कर

OpenAI's Upcoming Tool: ओपनएआई (OpenAI) की ओर से चैटजीपीटी (ChatGPT) को पेश किए जाने के बाद से तकनीकी दुनिया में काफी बड़ा बदलाव आ चुका है। चैटजीपीटी ने अपनी क्षमताओं से कई सेक्टरों को प्रभावित किया। वहीं, अब ओपनएआई एआई संचालित क्षमताओं के साथ आने वाला सर्च टूल लाने की तैयारी में है। कंपनी का नया टूल सर्च इंजन किंग गूगल को कड़ी टक्कर दे सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

OpenAI’s Upcoming Tool: ओपनएआई (OpenAI) की ओर से चैटजीपीटी (ChatGPT) को पेश किए जाने के बाद से तकनीकी दुनिया में काफी बड़ा बदलाव आ चुका है। चैटजीपीटी ने अपनी क्षमताओं से कई सेक्टरों को प्रभावित किया। वहीं, अब ओपनएआई एआई संचालित क्षमताओं के साथ आने वाला सर्च टूल लाने की तैयारी में है। कंपनी का नया टूल सर्च इंजन किंग गूगल को कड़ी टक्कर दे सकता है।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

रिपोर्ट्स की मानें तो चैटजीपीटी (ChatGPT) की निर्माता ओपनएआई (OpenAI) काफी लंबे समय से गूगल सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए एक एआई टूल पर काम कर रही है। कंपनी सोमवार को अपने नया एआई संचालित टूल को पेश कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई का सर्च टूल अपनी क्षमताओं के साथ-साथ अन्य प्लेटफॉर्म से भी यूजर्स के सवालों का जवाब देगा। इसमें बेहतर कमांड के साथ यूजर्स को काफी सरल अनुभव मिलने की उम्मीद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...