1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पाकिस्तान आतंकवाद के जिस ख़तरनाक खेल को आज़ादी के समय से खेलता आ रहा है उसकी मियाद अब हो चुकी है ख़त्म : राजनाथ सिंह

पाकिस्तान आतंकवाद के जिस ख़तरनाक खेल को आज़ादी के समय से खेलता आ रहा है उसकी मियाद अब हो चुकी है ख़त्म : राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री ने कहा, पाकिस्तान को यह साफ़ समझ लेने की ज़रूरत है, आतंकवाद के जिस ख़तरनाक खेल को वह आज़ादी के समय से खेलता आ रहा है, उसकी मियाद अब ख़त्म हो चुकी है। अब जब भी पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा, तो न केवल उसका ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ेगा बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ सिर्फ़ एक military action नहीं है बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत का Frontal Assault है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की स​फलता के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार INS विक्रांत के दौरे पर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, आज INS Vikrant पर, अपने Naval warriors के बीच आकर मुझे बड़ी ख़ुशी हो रही है। जब मैं भारत की समुद्री शक्ति के गौरव, INS विक्रांत पर खड़ा हूं, तो मेरे अंदर ख़ुशी के साथ-साथ एक गर्व और विश्वास का भाव भी है, कि जब तक राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा आपके मज़बूत हाथों में है, तब तक भारत को कोई तिरछी निगाहों से देख नहीं सकता। वैसे भी ‘विक्रांत’ का अर्थ ही होता है—अदम्य साहस, और अपराजेय शक्ति। आज आप सभी जांबाज़ों के बीच खड़े होकर, मैं इस नाम के अर्थ को साकार होता देख रहा हूं। आपकी आंखों में जो दृढ़ता है, उसमें भारत की असली शक्ति झलकती है।

पढ़ें :- ओडिशा सिर्फ एक राज्य भर नहीं है, ये भारत की विरासत का है दिव्य सितारा: पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा, आज मैं यहां केवल रक्षा मंत्री के नाते नहीं आया हूं, बल्कि मैं यहां एक कृतज्ञ भारतीय के रूप में आया हूं। मैं आपके समर्पण को नमन करने, आपके शौर्य को सराहने और आपके परिश्रम को सलाम करने आया हूं। मैं आप सभी को, Operation Sindoor की सफलता पर बधाई देता हूं। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, तो हमारी armed forces ने जिस गति, गहराई और स्पष्टता के साथ कार्रवाई की, वह अद्भुत था। उसने न केवल आतंकवादियों को, बल्कि उन्हें पालने-पोसने वाले सरपरस्तों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया, कि भारत अब सहन नहीं करता, भारत अब सीधा जवाब देता है।

साथ ही कहा, एक Interesting बात यह है, कि पाकिस्तान भी आपके शौर्य से भली-भाँति वाकिफ है। पाकिस्तान को पता है, कि जब भारतीय नौसेना पूरे ज़ोर से चलती है, तो उसका अंजाम क्या होता है। 1971 इसका गवाह है, कि जब Indian Navy हरकत में आई थी, तो पाकिस्तान एक से दो हो गया था। अगर ऑपरेशन सिंदूर में, भारतीय नौसेना अपने form में आई होती, तो पाकिस्तान के दो टुकड़े ही न होते बल्कि मैं समझता हूं शायद चार टुकड़े हो जाते। जिस तरह आप हमारी समुद्री सीमाओं की रक्षा करते हैं, जिस intensity से आप हिंद महासागर की हर हरकत को track करते हैं, अगर आपकी वह capability इस मिशन का हिस्सा होती, तो पाकिस्तान का क्या होता, यह बताने की जरूरत नहीं है। एक तरह से कहें, तो पाकिस्तान बहुत खुशनसीब है, कि Operation Sindoor के दौरान हमारी Navy ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन नहीं किया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना ने अपनी silent service से हर भारतवासी को प्रभावित किया है। खामोश रह कर भी भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को बांध कर रखने में कामयाबी पायी। जरा सोचिए कि जो खामोश रह कर भी किसी देश की फौज को ‘बोतल में बंद’ रख सकता है, वह जब बोलेगा, तो क्या नज़ारा होगा? इस बार तो पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की fire power का सामना नहीं करना पड़ा, मगर दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान ने इस बार कोई नापाक हरकत की, तो हो सकता है कि इस बार ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो।

रक्षामंत्री ने कहा, पाकिस्तान को यह साफ़ समझ लेने की ज़रूरत है, आतंकवाद के जिस ख़तरनाक खेल को वह आज़ादी के समय से खेलता आ रहा है, उसकी मियाद अब ख़त्म हो चुकी है। अब जब भी पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा, तो न केवल उसका ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ेगा बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ सिर्फ़ एक military action नहीं है बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत का Frontal Assault है। हम आतंकवाद के ख़िलाफ़ हर उस तरीक़े का इस्तेमाल करेंगे, जो पाकिस्तान सोच सकता है, मगर हम उन तरीकों का भी इस्तेमाल करने में भी संकोच नहीं करेंगे, जो पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता है।

पढ़ें :- शशि थरूर बोले- 'मेरा कुछ लोगों के साथ मतभेद... कांग्रेस पार्टी, उसके मूल्य और कार्यकर्ता मेरे लिए प्रिय...'

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...