1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम स्क्वाड और पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बम स्क्वाड और पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज स्थित परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। ये धमकी मेल के जरिए दी गयी है। इसकी खबर ​लगते ही कार्यालय से कर्मचारी बाहर निकल आए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज स्थित परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। ये धमकी मेल के जरिए दी गयी है। इसकी खबर ​लगते ही कार्यालय से कर्मचारी बाहर निकल आए हैं। वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है। वहीं, आस पास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात​ किया गया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

परिवार कल्याण महानिदेशालय का कार्यलय जगत नारायण रोड पर स्थित है। सोमवार दोपहर डीजी को एक मेल आया, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इस धमकी भरे मेल के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकलने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने बम स्क्वायड टीम को भी बुलाया। पुलिस ने बताया कि बम स्क्वाड टीम पूरे कार्यालय परिसर की जांच कर रही है।

आस-पास तैनात की गई पुलिस
धमकी भरे मेल के बाद आसपास पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही ईमेल भेजने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बम स्क्वाड की टीम पूरे कार्यालय की जांच कर रही है। हालांकि, शुरूआती जानकारी के अनुसार अभी तक कुछ मिला नहीं है।

 

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...