नाबालिग युवती (Minor Girl) के साथ यौन उत्पीडन (Sexual Harassment) से जुड़े एक गंभीर मामले में लोजपा (आर) के रोहतास जिला अध्यक्ष को सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। सासाराम प्रखंड के भैंसही कला गांव निवासी कमलेश राय करूप पंचायत के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष भी हैं।
रोहतास। नाबालिग युवती (Minor Girl) के साथ यौन उत्पीडन (Sexual Harassment) से जुड़े एक गंभीर मामले में लोजपा (आर) के रोहतास जिला अध्यक्ष को सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। सासाराम प्रखंड के भैंसही कला गांव निवासी कमलेश राय करूप पंचायत के मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष भी हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट (POCSO Act) में कार्रवाई की है। इस घटना के बाद आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले की राजनीति में हलचल मच गई है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मां के आवेदन पर हुई कार्रवाई
सासाराम मुफस्सिल थाने (Sasaram Mufussil Police Station) को दिए गए आवेदन में पीड़िता की मां ने कहा है कि बीते 5 नवंबर को उनकी नाबालिग पुत्री (Minor Girl) घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसको लेकर पीड़िता की मां ने बीते 11 नवंबर को हीं सासाराम मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री के साथ अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए कमलेश राय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में पुलिस ने आज उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पूर्व में भी भगा कर ले जाने का आरोप
पीड़िता की मां के अनुसार आरोपी कमलेश राय बीते 11 सितंबर को भी उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर ले गया था और तीन दिनों तक उसे सासाराम में अपने पास रखा था। घर वापस आने पर पुत्री ने बताया कि कमलेश राय के कहने पर ही वह घर से गई थी और उसके पास से एक मोबाइल भी प्राप्त हुआ, जिसमें कमलेश राय के नाम से निर्गत एक सिम मिला। उन्होंने अपने आवेदन में पुत्री के साथ अवैध संबंध बनाने एवं पैसे की खातिर बेचने का भी आरोप लगाया है।
पाॅक्सो एक्ट में हुई गिरफ्तारी
मामले में सदर डीएसपी टू कुमार वैभव (Sadar DSP 2 Kumar Vaibhav) ने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाने (Sasaram Mufussil Police Station) में एक नाबालिग बच्ची (Minor Girl) के अपहरण का केस हुआ था। जिसके आलोक में नाबालिक बच्ची (Minor Girl) की बरामदगी के बाद उसका न्यायालय में बयान कराते हुए मेडिकल चेकअप कराया गया था। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत भैंसही कला गांव से हरिहर राय के पुत्र कमलेश राय को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई चल रही है।