HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का है चुनाव : राहुल गांधी

चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का है चुनाव : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को बीकानेर संसदीय क्षेत्र के अनूपगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल (Congress candidate Govind Ram Meghwal) और श्रीगंगानगर से पार्टी प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा (Kuldeep Indora) के समर्थन में उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को बीकानेर संसदीय क्षेत्र के अनूपगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल (Congress candidate Govind Ram Meghwal) और श्रीगंगानगर से पार्टी प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा (Kuldeep Indora) के समर्थन में उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने 15-20 उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ के कर्ज को माफ कर दिया। यह सरकार सिर्फ अरबपतियों का कर्जा माफ करती है। किसानों-मजदूरों का कर्जा माफ नहीं करती है। देश की 50 फीसदी आबादी पिछड़े वर्ग की है, लेकिन उनका एक रुपए का भी कर्जा माफ नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि किसान का बेटे अगर शिक्षा के लिए लोन लेता है तो उसका लोन माफ नहीं होता है।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज,अडानी विवाद सुलझाने के लिए क्या ट्रंप से करेंगे बात?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आई तो जितना नरेंद्र मोदी ने अपने 15-20 मित्रों का कर्जा माफ किया है। उतना हम गरीबों के लिए खर्च करेंगे। जितना मोदी ने अपने मित्रों को दिया है। उतना हम गरीबों को देंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वे कहते हैं मैं पिछड़े वर्ग का हूं। अगर आप पिछड़े वर्ग के हैं तो हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों का मालिक या मैनेजमेंट में कोई पिछड़े वर्ग का क्यों नहीं है?

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने हजारों लोगों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सबसे बड़ा मुद्दा जो मैंने सुना, वह बेरोजगारी था। उसके बाद महंगाई थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि आप भारत में लोगों से पूछें, तो वे कहेंगे कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे हैं। हालांकि, यदि आप किसी भी मीडिया आउटलेट से महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में पूछते हैं, तो वे अंबानी के आवास पर होने वाली शादियों को कवर करने को प्राथमिकता देते प्रतीत होते हैं। 24/7 चलने वाले मीडिया संस्थान केवल मोदी और उनकी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया का काम जनता की आवाज उठाना है, लेकिन उनके अरबपति मालिक उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। वे (बीजेपी) बेरोजगारी, महंगाई के बारे में बात नहीं करते। इनका काम आपका ध्यान भटकाना है। वे नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग, किसानों और गरीबों के मुद्दे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया पर दिखाए जाएं।

उन्होंने कहा कि भारत में, पिछड़े वर्ग में लगभग 50%, अनुसूचित जाति में 15%, आदिवासी 8%, अल्पसंख्यक 15% और 5% गरीब सामान्य वर्ग से हैं। कुल मिलाकर, वे जनसंख्या का 90% हिस्सा हैं। फिर भी भारतीय संस्थानों और बड़ी कंपनियों, यहां तक ​​कि मीडिया में भी इन समुदायों का प्रमुखता से प्रतिनिधित्व नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि पिछड़े वर्ग का एक भी व्यक्ति किसी भी लोकप्रिय मीडिया संस्थान में प्रमुख पद पर नहीं है। मीडिया का उद्देश्य केवल कुछ व्यवसायियों के हितों की पूर्ति करना नहीं है। इसका उद्देश्य गरीब लोगों की ओर से सवाल उठाना और समाज के सभी वर्गों की ओर से काम करना है। कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कुछ उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया है। यह रकम 24 साल की मनरेगा योजनाओं के बराबर है।

पढ़ें :- तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70 फीसदी से ज़्यादा काम कर लिया पूरा : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि भारत के 20 सबसे अमीर लोगों के पास देश के 70 करोड़ लोगों के बराबर धन है। इन 70 करोड़ लोगों में एमएसपी की मांग करने वाले किसान, रोजगार चाहने वाले युवा और महंगाई से जूझ रही महिलाएं शामिल हैं लेकिन, उनकी कोई नहीं सुनता। पीएम मोदी सीधे कहते हैं कि वह किसानों को एमएसपी नहीं देंगे और दावा करते हैं कि किसान आतंकवादी हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था और कहा था कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन हकीकत में जीएसटी और नोटबंदी के नाम पर आपकी जेब से 15 लाख रुपये से ज्यादा लूट लिए गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। यह पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया, दूसरी ओर कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। यह चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का चुनाव है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...