HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. RCB के नये कप्तान ने कहा, नहीं करुंगा कभी धोनी और कोहली बनने की कोशिश

RCB के नये कप्तान ने कहा, नहीं करुंगा कभी धोनी और कोहली बनने की कोशिश

आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने अपना नया कप्तान घोषित कर दिया है। टीम ने आईपीएल 2022 के लिए फाफ डू प्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने अपना नया कप्तान घोषित कर दिया है। टीम ने आईपीएल 2022 के लिए फाफ डू प्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाया है। प्लेसिस के कप्तान बनते ही सभी आईपीएल की टीमों को उनका कप्तान मिल गया है। वहीं प्लेसिस ने कप्तान बनने के साथ ही बड़ा बयान ​दिया है। फाफ डुप्लेसी ने कहा है कि वे विराट कोहली या एमएस धोनी बनने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने इन दोनों दिग्गजों से खूब सीखा है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

उन्होंने आरसीबी के साथ बात करते हुए कहा, “मैं विराट कोहली बनने की कोशिश नहीं कर सकता, एमएस धोनी बनने की कोशिश नहीं कर सकता, लेकिन कुछ ऐसा है जो मैंने महान कप्तानों से सीखा है और इससे मुझे अपनी कप्तानी शैली विकसित करने और इसे परिपक्व करने में मदद मिली है।” फाफ डुप्लेसी पहली बार किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।

डुप्लेसी ने धोनी को लेकर कहा, “खिताब जीतने के मामले में एमएस धोनी दुनिया के किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में सबसे सफल कप्तान हैं। मैं यह कह सकता हूं कि मेरी कप्तानी की शैली और एमएस धोनी की कप्तानी की शैली दोनों में समानताएं हैं, क्योंकि हम दोनों बहुत ही रिलेक्स और काम कैरेक्टर वाले हैं।” पिछले कई साल फाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...