1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फिल्म ‘ओ रोमियो’ का नया गाना रिलीज,‘आशिकों की कॉलोनी…’ में दिशा पाटनी ने लगाई आग

फिल्म ‘ओ रोमियो’ का नया गाना रिलीज,‘आशिकों की कॉलोनी…’ में दिशा पाटनी ने लगाई आग

विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ (Film O Romeo) जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर ‘ओ रोमियो’ चर्चा का विषय है। अब इस फिल्म का नया गाना भी ट्रेंड कर रहा है। 'आशिकों की कॉलोनी...' (Aashiqon Ki Colony) गाने में दिशा पाटनी (Disha Patani) ने आइटम डांस किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ (Film O Romeo) जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर ‘ओ रोमियो’ चर्चा का विषय है। अब इस फिल्म का नया गाना भी ट्रेंड कर रहा है। ‘आशिकों की कॉलोनी…’ (Aashiqon Ki Colony) गाने में दिशा पाटनी (Disha Patani) ने आइटम डांस किया है। साथ ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी अपनी डांसिंग स्किल दिखाते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले-कुछ धांसू होने वाला है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

पढ़ें :- शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म ओ रोमियो का नया पोस्टर रिलीज, वैलेंटाइन वीक पर ​सिनेमाघरों में होगी रिलीज

शाहिद कपूर ने किया मून वॉक डांस 
‘आशिकों की कॉलोनी…’ गाने में दिशा पाटनी के साथ शाहिद कपूर गजब का डांस कर रहे हैं। गाने में एक जगह वह माइकल जैक्सन की पॉपुलर डांस स्टेप ‘मून वॉक’ को करते नजर आए। डांस करते हुए शाहिद कपूर की एनर्जी देखने लायक है। इस गाने के संगीतकार विशाल भारद्वाज हैं। गीतकार गुलजार ने इस गाने को लिखा है। गाने में मधुबंती बागची और जावेद अली की आवाज है। ‘आशिकों की कॉलोनी…’ गाने के म्यूजिक अरेंजर और प्रोड्यूसर मेघदीप बोस हैं।

जानें कब रिलीज होगी ‘ओ रोमियो’

‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...