HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. घमंडिया गठबंधन का एकमात्र मकसद है अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाना : अमित शाह

घमंडिया गठबंधन का एकमात्र मकसद है अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाना : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि, ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है-अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है-गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है। एक ओर मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा की तरफ से पहले चरण के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश मंडला में जनसभा को संबोधित किए और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि, ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है-अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है-गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है। एक ओर मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है।

उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने ​कहा था, मेरी ये सरकार गरीबों की, दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की सरकार होगी। 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी जी ने किया।

साथ ही कहा, कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी गरीब आदिवासी बेटे-बेटी को राष्ट्रपति पद पर बिठाया? मोदी जी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति बनाया।

अमित शाह ने कहा कि, केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था, आए दिन आतंकी देश में बम धमाके करते थे और कांग्रेस कुछ नहीं बोलती थी। 2014 के बाद आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला किया, 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान ​के घर में घुस कर आतंकियों का सफाया किया।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...