HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि आरोप लगाकर सियासत की जाए…अयोध्या रेप केस मामले में बोले अखिलेश यादव

DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि आरोप लगाकर सियासत की जाए…अयोध्या रेप केस मामले में बोले अखिलेश यादव

अयोध्या में हुए नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। कुछ देर पहले मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईन खान की बेकरी को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। वहीं, अब इस घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है। भाजपा इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अयोध्या में हुए नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। कुछ देर पहले मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईन खान की बेकरी को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। वहीं, अब इस घटना को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है। भाजपा इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर है। वहीं, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक न्यूज की कटिंग को शेयर करते हुए डीएन टेस्ट की मांग उठाई है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?

वहीं, समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस मामले में प्रतिक्रिया दी गयी है। सपा की तरफ से कहा कि, भाजपा सरकार कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाले न कि उसपर सियासत करे। दोषी को क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। सरकार मामले में पीड़िता की मदद करने की जगह समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश में लगी है। पीड़िता को तत्काल 20 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान करे सरकार।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...