1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र की जनता को यह विश्वास नहीं है कि ये सरकार हमारे वोटों से आई, इसके कारण हम सभी ने विधानसभा में शपथ न लेने का निर्णय लिया: नाना पटोले

महाराष्ट्र की जनता को यह विश्वास नहीं है कि ये सरकार हमारे वोटों से आई, इसके कारण हम सभी ने विधानसभा में शपथ न लेने का निर्णय लिया: नाना पटोले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए करीब दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। साथ ही महाराष्ट्र में महायुति सरकार का गठन भी हो गया है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लिए हैं। वहीं, महायुति को मिले ​बहुमत को विपक्ष अभी पचा नहीं पा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए करीब दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। साथ ही महाराष्ट्र में महायुति सरकार का गठन भी हो गया है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लिए हैं। वहीं, महायुति को मिले ​बहुमत को विपक्ष अभी पचा नहीं पा रहा है। महाविकास अघाडी के नेताओं की तरफ से लगातार सवाल उठाया जा रहा है। अब कांग्रेस ने ये सरकार गड़बड़ी से आई है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, महाराष्ट्र की जनता को यह विश्वास नहीं है कि ये सरकार हमारे वोटों से आई हैं। मारकडवाडी में जो हुआ, वो पूरे महाराष्ट्र की जनभावना है। आज चुनाव आयोग और सरकार मॉक पोलिंग का विरोध कर रही है। इससे ये बात साबित होती है कि ये सरकार गड़बड़ी से आई है। लोगों का वोट चुराकर आई है। इसी वजह से हम सभी ने विधानसभा में शपथ न लेने का निर्णय लिया है और इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।

वहीं, शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना UBT) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें ईवीएम पर संदेह है। साथ ही कहा, विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना UBT विधायकों के वॉकआउट करने पर आदित्य ठाकरे ने कहा, लोकतंत्र की हत्या हो रही है, जो नतीजे आए हैं वो जनता के नहीं हैं ये नतीजे EVM और ECI के हैं। आज हमने जनता के आदर में शपथ नहीं लिया है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...