गुजरात के भरूच जिले से फिर एक बार गुरु-शिष्य के संबंधों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भरूच के सेंट जेवियर्स स्कूल (St. Xavier's School) के प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो (POCSO) और शारीरिक छेड़खानी (Physical Molestation) का मामला दर्ज हुआ है। 2 साल पहले इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा जो अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद कॉलेज में है।
भरूच। गुजरात के भरूच जिले से फिर एक बार गुरु-शिष्य के संबंधों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भरूच के सेंट जेवियर्स स्कूल (St. Xavier’s School) के प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो (POCSO) और शारीरिक छेड़खानी (Physical Molestation) का मामला दर्ज हुआ है। 2 साल पहले इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा जो अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद कॉलेज में है। उसने पिछले सप्ताह अपने स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश रावल (Principal Kamlesh Rawal) पर शारीरिक छेड़खानी (Physical Molestation) का आरोप लगाया था। भरूच पुलिस (Bharuch Police) ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी प्रिंसिपल कर चुका था छात्रा के साथ छेड़खानी
दरअसल, पिछले महीने स्कूल से पास आउट छात्रों को एक कार्यक्रम में बुलाया गया था जिस दौरान प्रिंसिपल ने छात्रा को अपने पास बुलाकार शारीरिक छेड़खानी (Physical Molestation) करके दुष्कर्म का प्रयास किया था। छात्रा ने अपने माता-पिता को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि छात्रा 2 साल पहले इसी स्कूल में पढ़ रही थी तब कमलेश रावल वाईस प्रिंसिपल थे। उस वक्त भी उन्होंने छात्रा से शारीरिक छेड़खानी (Physical Molestation) की थी पर उस वक्त नाबालिग छात्रा (Minor Student) ने डर के कारण किसी को बताया नहीं था।
पुलिस ने दूसरे स्कूल से गिरफ्तार किया
प्रिंसिपल अब जब 2 साल बाद स्कूल के कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल कमलेश रावल (Principal Kamlesh Rawal) ने दोबारा छेड़खानी करके शारीरिक संबंध (Physical Relations)बनाने की कोशिश की तो छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया। भरूच एसपी मयुर चावड़ ने कहा कि छात्रा के साथ पहले भी एसी छेड़खानी होने की बात शिकायतकर्ता माता-पिता ने बताई थी जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो और दुष्कर्म (POCSO and Rape) की कोशिश के लिए शिकायत दर्ज की थी। मामला सामने आने के बाद स्कूल ने प्रिंसिपल कमलेश रावल (Principal Kamlesh Rawal) का तबादला करके दूसरे स्कूल में भेज दिया था। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी कमलेश रावल (Kamlesh Rawal) के फोन की जांच कर रही है ताकि पता चल पाए कि इस छात्रा के अलावा किसी और के साथ एसी घटना तो नहीं हुई।