1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video-फिल्म टॉक्सिक के टीजर में काफी बोल्ड सीन से मचा बवाल, दर्शकों का बढ़ा एक्साइटमेंट

Video-फिल्म टॉक्सिक के टीजर में काफी बोल्ड सीन से मचा बवाल, दर्शकों का बढ़ा एक्साइटमेंट

यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के गुरुवार को जारी टीजर ने बवाल मचा दिया है। 8 जनवरी यश के बर्थडे पर फिल्म में यश का इंट्रोडक्शन सीन रिलीज किया गया। इस टीजर को 3 घंटे में ही 4.1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इंट्रो भी ऐसा जो किसी हिंदी फिल्म में आपने शायद ही देखा हो। इसमें मार-धाड़ के साथ एक काफी बोल्ड सीन भी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के गुरुवार को जारी टीजर ने बवाल मचा दिया है। 8 जनवरी यश के बर्थडे पर फिल्म में यश का इंट्रोडक्शन सीन रिलीज किया गया। इस टीजर को 3 घंटे में ही 4.1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इंट्रो भी ऐसा जो किसी हिंदी फिल्म में आपने शायद ही देखा हो। इसमें मार-धाड़ के साथ एक काफी बोल्ड सीन भी है। हालांकि टॉक्सिक- अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स, टाइटल से पता चल रहा है कि फिल्म धड़कनें बढ़ाने वाली होगी। यहां जानें टीजर की 5 बातें जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।

पढ़ें :- VIDEO: रोहित शर्मा पर जय शाह बोले- हमारे कप्तान यहां बैठे हैं... मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा; रिएक्शन हुआ वायरल

पढ़ें :- “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी: राहुल गांधी

टॉक्सिक में राया का इंट्रोडक्शन केजीएफ में यश का नाम रॉकी भाई था और टॉक्सिक में वह राया बनकर आ रहे हैं। टीजर उनका इंट्रोडक्शन सीन है। सोशल मीडिया पर थिअरी चल रही है कि टॉक्सिक मूवी में यश का नाम राया, नाम उनके साथ उनकी वाइफ के नाम को जोड़कर बनाया गया है। रा- राधिका, या- यश। कुछ लोग यह भी लिख रहे हैं कि यश की बड़ी फिल्मों के नाम R अक्षर से ही होते हैं जैसे, रॉकी, राया, रावण।

फिल्म का टाइटल मूवी का टाइटल है, टॉक्सिक:अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स। लोग लिख रहे हैं कि अब समझ आया कि फिल्म का नाम टॉक्सिक और बड़े लोगों की फेयरीटेल क्यों है रखा गया है। वजह मूवी में काफी हिंसक और बोल्ड सीन हो सकते हैं।

कुछ लोगों को सीन लगा ‘टॉक्सिक’ हालांकि कुछ लोगों को यह सीन कुछ ज्यादा ही बोल्ड और मारधाड़ वाला लग रहा है। X पर तमिलनाडु के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया है, ‘ज्यादा टॉक्सिक होता जा रहा है। यूट्यूब पर अब अनसेंसर्ड ट्रेलर डालना नॉर्मल हो गया है। सेंसर बोर्ड को अब ट्रेलर का भी रिव्यू करना चाहिए।’ ऐसे ही कुछ मिले-जुले रिएक्शंस दिख रहे हैं।

टॉक्सिक में पैन इंडिया कास्ट टॉक्सिक की स्टारकास्ट की बात करें तो हिंदी ऑडियंस को रिझाने के लिए इसमें कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी भी हैं। इनके साथ नयनतारा और रुक्मिणी वसंत भी हैं।

पढ़ें :- ईडी की रेड के खिलाफ दिल्ली में TMC का हल्ला बोल, गृहमंत्री कार्यालय के बाहर ममता के सांसद ने किया विरोध प्रदर्शन

धुरंधर 2 से क्लैश मजेदार बात ये है कि टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज हो रही है। रणवीर सिंह की मच अवेटेड मूवी धुरंधर 2 भी 19 मार्च को रिलीज है। अब मूवी लवर्स एक्साइटेड हैं और मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि टॉक्सिक धुरंधर 2 का नुकसान करवा सकती है या दोनों के बीच कड़ी टक्कर तो पक्की है।

कुछ ऐसा था टॉक्सिक का टीजर टीजर की शुरुआत देखकर आपको लगेगा कि कोई हॉलीवुड मूवी देख रहे हैं। लेकिन कुछ ही समय में सारे पत्ते खुल जाएंगे। ओपनिंग सीन कब्रिस्तान पर मौत का है। इसके बाद यश की एंट्री धमाकेदार नहीं बल्कि एंट्री के बाद एक धमाका होता है। धमाका भी ऐसा जिसे देखते वक्त आपका मुंह खुला के खुला रह जाएगा। यश पीछे से शर्टलेस दिखते हैं। इसके बाद ओवरकोट पहनते हैं। उनके हाथ में गन, काले कपड़े और मुंह में सिगार उन्होंने गैंगस्टर वाइब देती है। फिर उनके जूते से गनशॉट का ऐसा सीन कि आप थिएटर में सीटियों की गूंज इमैजिन कर लेंगे। इनशॉर्ट आपको समझ में आ जाएगा कि दो गैंग्स के बीच दुश्मनी और बदले का मामला है। जिसमें साउथ की फिल्मों का सुपर एक्शन, यश की धड़कनें बढ़ाने वाली एंट्री का भरपूर मसाला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...