1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-उत्तराखंड में हो रही है जबरदस्त बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड

Video-उत्तराखंड में हो रही है जबरदस्त बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड

उत्तराखंड के चमोली जिले औली में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। अचानक बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है। उत्तराखंड में एक बार फ़िर मौसम ने करवट ली है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। खासकर चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले औली में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। अचानक बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है। उत्तराखंड में एक बार फ़िर मौसम ने करवट ली है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। खासकर चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

जबरदस्त बर्फबारी से स्थानीय लोग और पर्यटक खुश हो गए हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रविवार (16 फरवरी) को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया है। जबकि 17,18 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। वहीं 19, 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई है।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। देहरादून, चकराता समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है। साथ ही चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके चलते ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बर्फबारी का लुत्फ सैलानी जमकर उठा रहे हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान परेशान हो गए थे। लेकिन शनिवार को हुई बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ ही चकराता के लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। लोखंडी के स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने बताया कि यहां बहुत समय बाद बर्फबारी हुई है।

शिमला के नारकंडा में बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर बर्फ जमा,रास्ते डायवर्ट

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप

शिमला के नारकंडा में बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर बर्फ जमा होने के मद्देनजर तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात को सैंज से शिमला के लिए लूहरी/सुन्नी के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति जिले में बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और क्षेत्र में तापमान माइनस 15 से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...