HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. आखिरी टी20 में हुआ था सुपर ओवर… भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे में क्यों नहीं? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

आखिरी टी20 में हुआ था सुपर ओवर… भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे में क्यों नहीं? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम जीत से सिर्फ एक रन पीछे रह गयी और मैच टाई पर खत्म हुआ। हालांकि, कई फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि इससे पहले 30 जुलाई को टी20आई सीरीज का आखिरी मैच टाई हुआ था तो मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। उस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन पहला वनडे टाई होने पर सुपर ओवर क्यों नहीं खेला गया? आइये इसके पीछे की वजह को जानते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम जीत से सिर्फ एक रन पीछे रह गयी और मैच टाई पर खत्म हुआ। हालांकि, कई फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि इससे पहले 30 जुलाई को टी20आई सीरीज का आखिरी मैच टाई हुआ था तो मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। उस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। लेकिन पहला वनडे टाई होने पर सुपर ओवर क्यों नहीं खेला गया? आइये इसके पीछे की वजह को जानते हैं-

पढ़ें :- भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे में अंपायरों से हुई बड़ी गलती; मैच टाई होने के बाद खेला जाना था सुपर ओवर

दरअसल, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट नुकसान पर 230 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी और मैच टाई हो गया। जिसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टी20आई सीरीज के आखिरी मैच की तरह इस मैच में भी सुपर ओवर देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि आईसीसी के नियमों में द्विपक्षीय सीरीज के वनडे के लिए सुपर ओवर का प्रावधान नहीं है। यह सीरीज टी20आई मैचों के लिए ही है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार, वनडे मैचों में टाई के बाद सुपर ओवर का प्रावधान मल्टी टीम टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों के लिए है। जिससे यह तय हो सके कि कौन-सी टीम सेमीफाइनल या फाइनल पहुंच रही है। या इन फिर नॉकआउट मैचों की विजेता टीम कौन है। बता दें कि वनडे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन बार ही सुपर ओवर खेले गए हैं, जिनमें 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, 2020 में पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 क्वालिफायर में वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड्स मैच शामिल रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...