HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में शराब की 880 दुकानों के लिए होगी ई-लॉटरी, करें ऑनलाइन आवेदन

यूपी में शराब की 880 दुकानों के लिए होगी ई-लॉटरी, करें ऑनलाइन आवेदन

यूपी में शराब की 880 नई दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही भांग की 13 नई दुकानों को भी खोला जाएगा। आबकारी मुख्यालय (Excise Headquarters) में आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह (Excise Commissioner Dr. Adarsh Singh)  ने मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक की और इसके बारे में जानकारी दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में शराब की 880 नई दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही भांग की 13 नई दुकानों को भी खोला जाएगा। आबकारी मुख्यालय (Excise Headquarters) में आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह (Excise Commissioner Dr. Adarsh Singh)  ने मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक की और इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों चुनाव आयोग (Election Commission) को भेजे गए पत्र पर आयोग की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में एक मई से नई शराब की दुकानों को खोलने का काम शुरू हो जाएगा।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारते-हारते जीतने से एहसास हुआ कि इस देश में संविधान बदलने की बात नहीं चलेगी: प्रियंका गांधी

मार्च में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की आचार संहिता लागू (Code of Conduct Implemented) होने के कारण इस बार प्रदेश में शराब की दुकानों का नवीनीकरण हुआ था। इसी बीच राजस्व बढ़ाने के लिए नई दुकानों को खोलने की जरूरत हुई। प्रदेश भर में सर्वे के आधार पर 880 शराब की दुकानें व 13 भांग की नई दुकानों को खोलने की जरूरत महसूस हुई। इसमें 222 अंग्रेजी शराब की दुकानें, 353 देसी शराब की दुकानें, 300 बीयर की दुकानें खुलेंगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) को पत्र भेजा गया। जिस पर अनुमति मिल गई है। ई-लॉटरी (E-Lottery) के लिए मार्किंग एक मई शाम पांच बजे तक होगी, तीन मई दोपहर 12 बजे से नौ मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।

12 मई शाम पांच बजे तक आवेदन पत्रों की जांच होगी। 15 मई को दोपहर तीन बजे से हर जिले के जिलाधिकारी के सामने लॉटरी होगी। 18 मई शाम पांच बजे तक सभी नए दुकानदारों को सरकारी शुल्क जमा करना होगा। बैठक में अपर आबकारी आयुक्त अरविंद कुमार राय (Additional Excise Commissioner Arvind Kumar Rai) , जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्र (District Excise Officer Sushil Mishra) आदि मौजूद रहे।

यहां होगी ई-लॉटरी

लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, आगरा, कानपुर में दोपहर तीन से चार, बरेली मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, मीरजापुर, झांसी में शाम चार बजकर एक मिनट से पांच बजे तक, अलीगढ़, सहारनपुर, बस्ती, चित्रकूट धाम, आजमगढ़, वाराणसी व देवीपाटन मंडल में शाम पांच बजकर एक मिनट से शाम छह बजे तक ई-लॉटरी (E-Lottery)होगी।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिल्ली में जल्द हो सकता है चुनाव की तारीख का एलान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...