HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. These Phone Launch in March 2025: सैमसंग-आईकू से लेकर तक नथिंग फोन; अगले महीने ये टॉप ब्रांड लॉन्च करें अपने स्मार्टफोन

These Phone Launch in March 2025: सैमसंग-आईकू से लेकर तक नथिंग फोन; अगले महीने ये टॉप ब्रांड लॉन्च करें अपने स्मार्टफोन

These Phone Launch in March 2025: अगले महीने यानी मार्च 2025 के पहले सप्ताह में Mobile World Congress की शुरुआत होने जा रहे है। मोबाइल फोन के इस महाकुंभ में कई टेक कंपनियां अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाली है। वहीं, भारत में भी अगले महीने कई नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। सैमसंग, वीवो, आइकू, नथिंग फोन और रियलमी जैसे टॉप ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन देश में पेश करने वाले हैं। जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइये, मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

These Phone Launch in March 2025: अगले महीने यानी मार्च 2025 के पहले सप्ताह में Mobile World Congress की शुरुआत होने जा रहे है। मोबाइल फोन के इस महाकुंभ में कई टेक कंपनियां अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाली है। वहीं, भारत में भी अगले महीने कई नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। सैमसंग, वीवो, आइकू, नथिंग फोन और रियलमी जैसे टॉप ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन देश में पेश करने वाले हैं। जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइये, मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: जानें- आपके बजट में हैं या नहीं

मार्च 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

realme 14 Pro Lite: रियलमी 14 सीरीज के चौथे स्मार्टफोन को realme 14 Pro Lite नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह 8GB RAM, Snapdragon 7s gen 2 प्रोसेसर, गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्टेड 6.7 इंच की Curved OLED स्क्रीन, 32 MP सेल्फी कैमरा, 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5200mAh बैटरी से लैस हो सकता है।

Nothing Phone (3a): नथिंग फोन (3a) 4 मार्च को टेक मंच पर एंट्री लेगा। यह Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोेसेसर, 12GB RAM, ट्रिपल रियर कैमरे- 50 MP मेन सेंसर, 50 MP टेलीफोटो लेंस और 32 MP सेल्फी कैमरे से लैस हो सकता है। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.8-इंच की एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च होगा।

Nothing Phone (3a) Pro: यह नथिंग फोन भी 4 मार्च को लॉन्च होगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM+256GB स्टोरेज, Action button और periscope telephoto सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फ्रंट पैनल पर 50 MP सेल्फी सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आ चुकी है।

पढ़ें :- Smartphone Launch on Holi 2025: होली पर चार धाकड़ स्मार्टफोन की होने जा रही एंट्री, देखें- पूरी लिस्ट

Vivo T4x 5G: वीवो का यह फोन Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 8GB RAM, 6,500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक, 50 MP डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। यह वीवो फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.68-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन से लैस हो सकता है।

Xiaomi 15: लंबा इंतजार के बाद यह शाओमी फोन मार्च 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है। पिछले साल चीन में पेश किया गया यह फोन 24GB RAM और Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। भारत में इसे 16GB RAM, 32MP Selfie और 50MP+50MP+50MP बैक कैमरे के साथ पेश किए जाने की संभावना है। यह 90W वायर्ड + 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 5,400mAh Battery सपोर्ट करता है। इसमें 6.36-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है।

Samsung Galaxy M16: सैमसंग मार्च महीने में गैलेक्सी एम16 5जी फोन भारत में पेश करने वाली है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 50 MP रियर कैमरा, 5000एमएएच बैटरी और 120हर्ट्ज़ पंच-होल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।

iQOO Neo 10R: आइकू का यह फोन 11 मार्च को लॉन्च होगा। इसमें क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इस में 6000mm2 Vapour Cooling चैंबर और 2000Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट मिलेगी। पावर बैकअप के लिए 6,400एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा।

Honor X9c: ऑनर के इस फोन को मार्च में इंडिया में अनाउंस किया जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB RAM, 108 MP डुअल रियर कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 6,600एमएएच बैटरी और 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है। यह डिवाइस कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन से लैस हो सकता है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 4000निट्स ब्राइटनेस मिल सकती है।

पढ़ें :- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ Nothing Phone (3a) की होगी एंट्री! कंपनी ने किया कंफर्म

Tecno Pova Curve 5G: टेक ब्रांड टेक्नो भी मार्च महीने में नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह फोन पोवा कर्व 5जी हो सकता है। लीक्स की मानें तो अपकमिंग टेक्नो फोन कर्व्ड स्क्रीन वाला  होगा जिसमें राउंड ऐज मिल सकते हैं। इसकी स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। यह मिड बजट फोन 8GB RAM के साथ MediaTek प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...