HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Korean girls beautiful skin secrets : कोरियन लड़कियों की खूबसूरत और चमकदार स्किन के पीछे छिपा हैं ये राज

Korean girls beautiful skin secrets : कोरियन लड़कियों की खूबसूरत और चमकदार स्किन के पीछे छिपा हैं ये राज

खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती है। अपने चेहरे की बस थोड़ी सी देखभाल करने से आपका खूबसूरत दिखने की चाहत पूरी हो सकती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Korean Glowing Face Pack at Home: खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती है। अपने चेहरे की बस थोड़ी सी देखभाल करने से आपका खूबसूरत दिखने की चाहत पूरी हो सकती हैं। खूबसूरत स्किन के मामले में कोरियन महिलाओं का अक्सर जिक्र होता रहता है।

पढ़ें :- Simple Skin Care Routine: खूबसूरत और दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन

कोरियन महिलाओं की स्किन एक शीशे सी साफ और दमकती नजर आती है। पर क्या आप जानते है वहां की महिलाओं खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर क्या लगाती है। कोरियन स्किन केयर रूटीन में चावल सबसे जरूरी चीज होती है।

चावल में भरपूर मात्रा में नियासिन, विटामिन डी, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, थायमिन और राइबोफ्लेविन के अलावा एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करते हैं। चावल का फेसपैक चेहरे को निखारने में काफी फायदेमंद है। तो चलिए बताते हैं फेसपैक बनाने का तरीका-

Korean girls beautiful skin secrets

फेसपैक बनाने का ये है तरीका-

पढ़ें :- Skin Care: चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए ट्राई करें चावल के आटे का ये फेसपैक

फेसपैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले बाउल लेना होगा। अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा ले लिजिए। इसके बाद आप इसमें एलोवेरा जेल को निकालकर डालें। फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अब आपका कोरियन ग्लो चावल फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है।

चेहरे पर ऐसे करें अप्लाई-

चावल फेस पैक को लगाने से पहले आप फेस वॉश करके अच्छे से पोंछ लें। फिर आप तैयार पैक को एक ब्रश की मदद से अपने पूरे फेस पर अच्छे से लगाएं। इसके बाद आप इसको फेस पर करीब 15 मिनट तक लगाकर सुखाएं।

Korean girls beautiful skin secretsrean-skin-care-kit

फिर आप अपने चेहरे को पानी और कॉटन की सहायता से साफ कर लें। इसके बाद अगर आप चाहे तो अपने फेस की बर्फ की मदद से सीकाई कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस पैक को लगभग 2-3 बार आजमा सकते हैं। इसके लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरा ग्लो करने लगता है।
(Disclaimer: लेख में दी हुई जानकारी घरेलू नुस्खे पर आधारित हैं।  इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं )

पढ़ें :- Healthy Skin Drink: स्किन में ग्लो के साथ आएगा गजब का निखार, ट्राई करें स्किन को हेल्दी बनाने वाली ये ड्रिंक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...