1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से इन दो प्लेयर्स का पत्ता कटना तय; पिछले दो मैचों नहीं कर पाए कुछ खास

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से इन दो प्लेयर्स का पत्ता कटना तय; पिछले दो मैचों नहीं कर पाए कुछ खास

IND vs ENG 3rd Test: एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम का आत्मविश्वास बुलंदियों पर है। इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने संयुक्त रूप से शानदार प्रदर्शन किया। जिससे मेजबान इंग्लैंड पर पूरे मैच के दौरान दबाव में नजर आयी है। अब इस सीरीज का अगला पड़ाव लॉर्ड्स है। जहां जीत दर्ज करके भारत 2-1 से बढ़त बनाना चाहेगा। हालांकि, तीसरे टेस्ट में कप्तान गिल टीम की दो कमजोर कड़ी में बदलाव करना चाहेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 3rd Test: एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम का आत्मविश्वास बुलंदियों पर है। इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने संयुक्त रूप से शानदार प्रदर्शन किया। जिससे मेजबान इंग्लैंड पर पूरे मैच के दौरान दबाव में नजर आयी है। अब इस सीरीज का अगला पड़ाव लॉर्ड्स है। जहां जीत दर्ज करके भारत 2-1 से बढ़त बनाना चाहेगा। हालांकि, तीसरे टेस्ट में कप्तान गिल टीम की दो कमजोर कड़ी में बदलाव करना चाहेंगे।

पढ़ें :- अभिनेत्री करीना कपूर बेटों के साथ मिलने पहुंची लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी से

दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट की जीत ने भारतीय टीम को कमजोर कड़ियों पर पर्दा डाल दिया है, लेकिन दो खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होनी तय मानी जा रही है। जिनमें पहला नाम करुण नायर का है, जिन्होंने आठ साल बाद इस सीरीज के जरिये टीम में वापसी की है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद नायर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह पिछले दोनों मैचों में असफल रहे। उनकी जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को 10 जुलाई से शुरू हो रहे अगले मैच में मौका मिल सकता है।

दूसरी तरफ, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खतरे में नजर आ रही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह निश्चित तौर पर अगले मैच में वापसी करेंगे। वहीं, कृष्णा पिछले दो मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं। लीड्स टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट दिये थे, लेकिन 6 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन भी लुटाए थे। वहीं, एजबेस्टन टेस्ट में उनको सिर्फ एक विकेट ही मिला। ऐसे में कृष्णा का अगले मैच में खेलना काफी मुश्किल है।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पढ़ें :- ICC Men’s T20 World Cup 2026 से पहले ​शुभमन गिल के मुकाबले सूर्य कुमार यादव का फॉर्म में आना जरूरी- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...