1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Prasadam Laddu:आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ने वाला प्रसादम लड्डू बनाने का ये है आसान सा तरीका

Prasadam Laddu:आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ने वाला प्रसादम लड्डू बनाने का ये है आसान सा तरीका

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां भगवान विष्णु के अवतार वेंकटेश्वर की पूजा की जाती है। यहां आने वाले भक्तों की मुराद पुरी होती है। इसलिए इस मंदिर की लोगो में खूब आस्था है। इसलिए डेली हजारों भक्त यहां आकर अपनी मुरादों को पुरा करते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां भगवान विष्णु के अवतार वेंकटेश्वर की पूजा की जाती है। यहां आने वाले भक्तों की मुराद पुरी होती है। इसलिए इस मंदिर की लोगो में खूब आस्था है। इसलिए डेली हजारों भक्त यहां आकर अपनी मुरादों को पुरा करते हैं।

पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला

इस मंदिर में भगवान को शुद्ध देसी घी का बना बेसन का लड्डू का भोग लगाया जाता है। यह लड्डू स्वाद में अद्भूद होता है। अगर आप इस लड्डू का स्वाद घर बैठे लेना चाहते है तो इसे आप आसानी से घर में भी बना सकते है। आज हम आपके लिए प्रसादम लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आये है। तो चलिए जानते हैं इसे घर में बनाने का तरीका।

प्रसादम लड्डू (Prasadam Laddu) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

दो कप बेसन
एक कप घी
एक कप घी
चीनी का बुरादा
15 काजू
15 बादाम
15 किशमिश
एक टी स्पून पिस्ता की कतरन
एक टी स्पून इलायली पाउडर

प्रसादम लड्डू बनाने का तरीका

पढ़ें :- Ankita Bhandari Case : अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया अपना मोबाइल, नामजद पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे गैरहाजिर

प्रसादम लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी कड़ाही लेकर एक कप घी डालें। घी पिघलने के बाद उसमें दो कप बेसन डालें। बेसन को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद धीमी आंच पर ब्राउन होने तक भूनें , जब इसमें भीनी-भीनी खुशबू आने लगे तब गैस की आंच एकदम कम कर दें।

अब आप काजू, किशमिश और बादाम को एकदम बारीक काटें। बारीक काटने के बाद बेसन में ये ड्राई फ्रूट मिक्स कर दें। फिर बेसन में थोड़ा सा पानी डालें। इससे बेसन का लड्डू दानेदार बनता है।अब बेसन को तब तक गैस पर रखना है जब तक उसका पानी न सूख जाए। जब पानी सुख जाये तब गैस बंद करके बेसन को दूसरे बड़े बतर्न में निकाल दें।

बेसन जब हल्का गर्म रह जाए तब इसमें चीनी का बुरादा और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाए। चीनी और बेसन जब आपस में अच्छी तरह मिल जाएं तब मिश्रण को हाथों में लेकर लड्डू बांधना शुरू करें। तैयार लड्डू एकथाली में अलग रखते जाएं और ऊपर पिस्ता कतरन को दबाकर चिपकाते जाएं। आपके देसी घी के लड्डू तैयार हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...