1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Blueberry jam at home: मार्केट का रेडीमेड नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं ब्लूूबेरी जैम बनाने का तरीका

Blueberry jam at home: मार्केट का रेडीमेड नहीं बल्कि घर में ऐसे बनाएं ब्लूूबेरी जैम बनाने का तरीका

ब्लूबेरी टेस्ट में खट्टा मीठा और रसदार होता है। ब्लूबेरी एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के , मैंगनीज समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आज हम आपको ब्लूबेरी जैम घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जैम बच्चों की पहली पसंद होता है। चलिए जानते है इसे घर में बनाने का तरीका।

Blueberry jam at home: ब्लूबेरी टेस्ट में खट्टा मीठा और रसदार होता है। ब्लूबेरी एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसमें फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के , मैंगनीज समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आज हम आपको ब्लूबेरी जैम घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जैम बच्चों की पहली पसंद होता है। चलिए जानते है इसे घर में बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

ब्लूबेरी जैम बनाने के लिए सामग्री:

ब्लूबेरी – 2 कप (ताजी या फ्रोजन)

चीनी – 1 कप

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान

ब्लूबेरी जैम बनाने का तरीका

1. एक पैन में ब्लूबेरी, चीनी और नींबू का रस डालें।

2. मध्यम आंच पर पकाएं जब तक ब्लूबेरी नरम होकर फूटने लगे।

3. चम्मच या मैशर से हल्का मैश करें।

4. मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं (लगभग 20–25 मिनट)।

पढ़ें :- यूपी में फिर चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया जारी घने कोहरे का अलर्ट

5. ठंडा करके साफ जार में स्टोर करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...