ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से अक्सर ही लाइमलाइट में आ जाती है. पिछले काफी दिनों से एक्ट्रे अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है.
Rakhi Sawant News: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से अक्सर ही लाइमलाइट में आ जाती है. पिछले काफी दिनों से एक्ट्रे अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि वो एक पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान (Dodi Khan) से तीसरी बार शादी रचाने वाली है. लेकिन फिर खबर एक्टर ने शादी के लिए मना कर दिया.
वहीं अब एक बार फिर राखी के लिए पाकिस्तान से रिश्ता आ गया है और इस बार उनसे एक मौलाना शादी करना चाहते हैं. पाकिस्तान के इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती कवी (Maulana Mufti Qawi) ने राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जताई है. हाल ही में मुफ्ती कवी मुनीजे मोईन के पोडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वो राखी सावंत से शादी के लिए तैयार हैं. दरअसल, राखी सावंत ने कुछ समय पहले एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो पाकिस्तानी से शादी करना चाहती है. इसी का जवाब देते हुए मुफ्ती कवी ने कहा कि- ‘मैं यहां हूं और तैयार हूं. लेकिन एक शर्त के साथ.’
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
हालांकि इस दौरान मौलाना मुफ्ती कवी ने एक शर्त भी रखी. उन्होंने कहा- ‘मैं यहां हूं और तैयार हूं. लेकिन एक शर्त के साथ. मैं इसके लिए पहले अपनी मां से इजाजत लूंगा. अगर वो मुझे इजाजत देंगी, तभी मैं राखी से शादी करूंगा, क्योंकि उनके ये आदेश है कि तुम शादी करने से पहले मुझसे पूछोगे.’ बता दें, मुफ्ती कवी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. उनकी पहले भी एक शादी हो चुकी है, लेकिन उनकी पत्नी की मौत हो गई थी.