1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. पेट से संबंधित समस्याएं खासकर कब्ज में राहत देता है इस मसाले का पानी

पेट से संबंधित समस्याएं खासकर कब्ज में राहत देता है इस मसाले का पानी

कीचन में ही हमारी सेहत का खजाना छिपा होता है। चाहे वो हेल्दी खाना हो या फिर मसाले। आमतौर पर दालचीनी का यूज घरों में मसाले के तौर पर किया जाता है। पर क्या आप जानते है हर मसाले में कुछ न कुछ औषधी गुण पाएं जाते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कीचन में ही हमारी सेहत का खजाना छिपा होता है। चाहे वो हेल्दी खाना हो या फिर मसाले। आमतौर पर दालचीनी का यूज घरों में मसाले के तौर पर किया जाता है। पर क्या आप जानते है हर मसाले में कुछ न कुछ औषधी गुण पाएं जाते हैं।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

जैसे काली मिर्च सर्दी जुखाम व अन्य के लिए, मेथी शुगर व बाल के लिए फायदेमंद होता ठीक वैसे ही दालचीनी के पानी (Cinnamon Water) का सेवन करने से वजन घटाने में मदद करता है। इसके अलावा अन्य कई परेशानियों में दालचीनी का पानी बेहद फायदेमंद होता है। हालंकि इसकी तासीर बहुत गर्म होती है इसलिए बहुत सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए।तो चलिए आज हम आपको दालचीनी के पानी (Cinnamon Water)  पीने से होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे।

दालचीनी का पानी (Cinnamon Water)  बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी बर्तन में पानी गर्म करना होगा।पानी में उबल आ जाने के बाद इसमें दालचीनी का पाउडर डालें।आप चाहें तो इसमें दालचीनी को पीसकर भी डाल सकते हैं।इस पानी को ठंडा कर इसमें थोड़ी मात्रा में शहद डालें।जिससे इसकी कड़वाहट निकल सके।ध्यान रहे आपको दालचीनी या फिर इसके पाउडर का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करना है।

दालचीनी का पानी (Cinnamon Water)  पीने से पेट से संबंधित समस्याएं खासकर कब्ज में राहत देता है। साथ ही पाचन तंत्र को ठीक करने में हेल्प करता है।दालचीनी के सेवन करने से शुगर में काफी फायदा करता है। दालचीनी शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर डायबिटीज में राहत पहुंचाती है। इसका पानी पीने से इंसुलिन का स्तर भी कम होता है।

दालचीनी का पानी (Cinnamon Water)  पीने से रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है। दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज मौजूद होती है। जिससे इम्म्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...