1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बेहद आकर्षक लुक और दमदार क्षमता वाले इंजन से लैस होगी ट्रम्फ की ये बाइक

बेहद आकर्षक लुक और दमदार क्षमता वाले इंजन से लैस होगी ट्रम्फ की ये बाइक

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑटो के क्षेत्र में नये साल में बहार आ जाता है। कई कंपनियां अपना अपना प्रोडक्ट बाजारों में लाती हैं। ठीक उसी प्रकार मोटरसाइकिल की निर्माता कम्पनी ट्रम्फ ने अपनी मशहूर बाइक स्पीड ट्रीपल 1200 आरएस को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 16.95 लाख रुपये शो रूम प्राइज तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

पढ़ें :- Land Rover Defender OCTA  :  3 जुलाई को उठेगा लैंड रोवर डिफेंडर OCTA से पर्दा , जानें कीमत और सस्‍पेंशन

नई स्पीड ट्रीपल में कंपनी ने 1160 सीसी की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, इस इंजन का निर्माण मोटो2 रेसिंग प्रोग्राम के तहत किया गया है। यह इंजन 10,750 आरपीएम पर 180 पीएस की दमदार पावर जेनरेट करता है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस बाइक का इंजन ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा इसमें फ्री ब्रीदिंग इन्टेक और एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो कि इस इंजन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है।

कंपनी ने इस बाइक में नए इंजन के इस्तेमाल के साथ ही इसके वजन को भी कम किया है। इसका कुल वजन 198 किलोग्राम है, जो कि पिछले मॉडल से तकरीबन 10 किलोग्राम कम है। कंपनी ने एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा टर्न नेविगेशन, गो प्रो कंट्रोल्स, कीलेस सिस्टम दिया है। इस बाइक में 15.5 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की डिलीवरी मार्च के अंत में शुरू की जाएगी।

 

पढ़ें :- Mercedes Benz S Class Safety : मर्सिडीज बेंज एस क्लास की सेफ्टी पर सवाल, ऑटोब्रेकिंग पर खड़ा हुआ प्रश्न
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...