अपराध पर शहर में लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस ये कदम उठाने जा रही है। अपराधियों के साथ—साथ जमानत लेने वाले जमानती भी अब रांची पुलिस के रडार पर रखे जायेंगे। उन्हें सलाखों के पीछे डालने के लिए रांची पुलिस ने अब उनके जमानतदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है।
रांची। अपराध पर शहर में लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस(RANCHI POLICE) ये कदम उठाने जा रही है। अपराधियों के साथ—साथ जमानत लेने वाले जमानती भी अब रांची पुलिस के रडार पर रखे जायेंगे। उन्हें सलाखों के पीछे डालने के लिए रांची पुलिस ने अब उनके जमानतदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है। इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपराधियों(CRIMINALS) की जमानत लेने वालों की एक सूची तैयार करें। यह देखें कि जमानतदारों ने किस परिस्थिति(CONDITION) में अपराधी की जमानत ली है।
ऐसे जमानतदारों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजें। सिटी एसपी(SP CITY) के निर्देश के बाद शहर के सभी थानेदार जमानतदारों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। इस मामले को लेकर सिटी एसपी सौरभ कहते हैं कि आखिर वो कौन लोग हैं, जिन्होंने बदमाशों और अपराधियों की जमानत ली है, उनकी बाकायदा एक लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इसके अलावा उनके मुकदमों में गवाहों की सूची भी तैयार कर उनसे यह पता लगाया जाएगा कि कहीं उन्हें धमकी तो नहीं दी जा रही। ऐसा होने पर गवाहों को सुरक्षा (SECURITY) दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई जारी रखेगी।