HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. जेल जाएंगे बार-बार अपराधियों की जमानत लेने वाले, जानें कहा दिया गया थानेदारों को सूचि तैयार करने का निर्देश

जेल जाएंगे बार-बार अपराधियों की जमानत लेने वाले, जानें कहा दिया गया थानेदारों को सूचि तैयार करने का निर्देश

अपराध पर शहर में लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस ये कदम उठाने जा रही है। अपराधियों के साथ—साथ जमानत लेने वाले जमानती भी अब रांची पुलिस के रडार पर रखे जायेंगे। उन्हें सलाखों के पीछे डालने के लिए रांची पुलिस ने अब उनके जमानतदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

रांची। अपराध पर शहर में लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस(RANCHI POLICE) ये कदम उठाने जा रही है। अपराधियों के साथ—साथ जमानत लेने वाले जमानती भी अब रांची पुलिस के रडार पर रखे जायेंगे। उन्हें सलाखों के पीछे डालने के लिए रांची पुलिस ने अब उनके जमानतदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है। इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपराधियों(CRIMINALS) की जमानत लेने वालों की एक सूची तैयार करें। यह देखें कि जमानतदारों ने किस परिस्थिति(CONDITION) में अपराधी की जमानत ली है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

ऐसे जमानतदारों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजें। सिटी एसपी(SP CITY) के निर्देश के बाद शहर के सभी थानेदार जमानतदारों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। इस मामले को लेकर सिटी एसपी सौरभ कहते हैं कि आखिर वो कौन लोग हैं, जिन्होंने बदमाशों और अपराधियों की जमानत ली है, उनकी बाकायदा एक लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इसके अलावा उनके मुकदमों में गवाहों की सूची भी तैयार कर उनसे यह पता लगाया जाएगा कि कहीं उन्हें धमकी तो नहीं दी जा रही। ऐसा होने पर गवाहों को सुरक्षा (SECURITY) दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई जारी रखेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...