1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिनको आप कह रहे हैं ‘प्रखर’, उन्हीं की वजह से आप रहे हैं ‘बिखर’…अखिलेश यादव ने सीएम और डिप्टी सीएम पर साधा निशाना

जिनको आप कह रहे हैं ‘प्रखर’, उन्हीं की वजह से आप रहे हैं ‘बिखर’…अखिलेश यादव ने सीएम और डिप्टी सीएम पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। इसके साथ ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, ये सब एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। इसके साथ ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, ये सब एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भड़काऊ बयान दे रहे हैं। दरअसल, अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार को घेरने के लिए उनके ​नेताओं पर निशाना साध रहे हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

सपा अध्यक्ष ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, एक तो प्रधान बनाम मुख्य की प्रतिस्पर्धा है, दूसरी मुख्य बनाम उप की और तीसरी उप बनाम उप की। ये सब एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा, जिनको आप कह रहे हैं ‘प्रखर’, उन्हीं की वजह से आप रहे हैं ’बिखर’; कितनी भी कोशिश कर लें आपको नहीं मिलेगा ‘शिखर’। साथ ही उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि, करें कुछ अच्छा काम, न दें खोखले-से बयान; ख़ुद का और अपने समाज का कराएं सम्मान!

 

 

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...