1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Rich and creamy malai lassi: धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए नाश्ते में शामिल करें रिच एंड क्रीमी मलाई लस्सी

Rich and creamy malai lassi: धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए नाश्ते में शामिल करें रिच एंड क्रीमी मलाई लस्सी

चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ठंडी क्रीमी और टेस्टी मलाई लस्सी। सेहत के लिए तो फायदेमंद है कि शरीर को गर्मी से भी राहत दिलाने में मदद करेगी। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Rich and creamy malai lassi:  चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ठंडी क्रीमी और टेस्टी मलाई लस्सी। सेहत के लिए तो फायदेमंद है कि शरीर को गर्मी से भी राहत दिलाने में मदद करेगी। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

रिच और क्रीमी मलाई लस्सी बनाने के लिए सामग्री:

दही – 1 कप

मलाई (फ्रेश क्रीम) – 2 टेबलस्पून

चीनी – 1-2 टेबलस्पून

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

इलायची पाउडर

बर्फ

केसर और मेवे – सजावट के लिए

रिच और क्रीमी मलाई लस्सी बनाने का तरीका

1. दही, मलाई, चीनी, इलायची और बर्फ को मिक्सर में फेंटें।

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

2. गाढ़ी, क्रीमी लस्सी तैयार होगी।

3. ऊपर से मलाई या रबड़ी जैसा लेयर दें और मेवे छिड़कें।

4. ठंडा परोसें – बेहद शाही स्वाद!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...