सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर सुशांत के दोस्तों व उनकी बहन श्वेता ने भावुक श्रद्धांजलि दी बताते चले कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत हो जाने को सभी चकित थे। आज उनकी मौत के पांच साल पूरे हो चुके हैं।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर सुशांत के दोस्तों व उनकी बहन श्वेता ने भावुक श्रद्धांजलि दी बताते चले कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत हो जाने को सभी चकित थे। आज उनकी मौत के पांच साल पूरे हो चुके हैं। 14 जून 2020 को उनके मरने की खबर आई थी तब यह खबर सुन कर पूरी फिल्म में दुख व शान्ति का महौल बन गया था। पूरा देश इस बात के लिए परेशान था कि आखिर सुशांत ने ऐसा क्यों किया। बतादें कि उन्होंने पंखें में लटक कर फांसी लगा ली थी। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि है इस मौके सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर अपने भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ना सिर्फ सुशांत के विचारों और उनके जिंदादिल स्वभाव को याद किया बल्कि दोस्तों से अपील भी किया। उन्होंने कहा कि उनका भाई सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक सोच था – एक ऐसा इंसान जो जीवन, ज्ञान और प्यार में यकीन करता था। वीडियो में श्वेता ने सुशांत की मासूमियत, उनकी जिज्ञासा और उनके अंदर छिपे एक बच्चे जैसे स्वभाव को याद करते हुए सभी से कहा कि वह आज भी हर उस इंसान में जिंदा हैं जो इन मूल्यों को जीता है। ‘वो हमेशा अच्छाई, सच्चाई और प्रेम के साथ खड़े रहते थे’
श्वेता ने साफ कहा कि सुशांत के नाम का इस्तेमाल नफरत या नकारात्मकता फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि जो लोग भाई को जानते थे, वो ये बात समझते हैं कि वो हमेशा अच्छाई, सच्चाई और प्रेम के साथ खड़े रहते थे। उन्होंने आगे कहा कि हर बार जब हम किसी की मदद करते हैं, किसी को बिना शर्त अपनाते हैं या कुछ नया सीखने के लिए प्रयास करते हैं, तब हम सुशांत को जीवित रखते हैं।
वहीं श्वेता ने यह भी बताया कि सीबीआई ने अब अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दिया है। परिवार उसे प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि भले ही इंसाफ की राह लंबी हो, पर विश्वास और उम्मीद को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आपको बताते चले कि श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत की मौत के बाद से उनको न्याय दिलाने के लिए लगातार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मार्च 2024 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की थी कि इस मामले की जांच को तेज किया जाए।
स़ुत्रों से जानकारी के अनुसार बताते चले कि सुशांत के पुण्यतिथि कार्यक्रम में एक शांत और भावुक माहौल देखने को मिला। सुशांत की तस्वीरों को फूलों से सजाया गया था। उनके सामने रंग-बिरंगे गुलदस्ते और फूलों की मालाएं लगाई गईं थीं। वहीं पंडित के वेद मंत्रों के साथ पूजा कराई गई। इस मौके में सुशांत के दोस्त व परिवार और उनकी वहन श्वेता शामिल थे।