HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन, राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा से 17वीं लोकसभा की कार्यवाही होगी समाप्त

आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन, राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा से 17वीं लोकसभा की कार्यवाही होगी समाप्त

Last day of Parliament's budget Session : केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र का आज शनिवार को आखिरी दिन है। संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी। जिसके साथ ही 17वीं लोकसभा की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी। वहीं, राज्यसभा में भी इन मुद्दों पर राज्यसभा में भी चर्चा होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Last day of Parliament’s budget Session : केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र का आज शनिवार को आखिरी दिन है। संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी। जिसके साथ ही 17वीं लोकसभा की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी। वहीं, राज्यसभा में भी इन मुद्दों पर राज्यसभा में भी चर्चा होगी।

पढ़ें :- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांसें

दरअसल, भाजपा ने शुक्रवार को अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया हैं, जिसमें सांसदों को शनिवार को दोनों सदनों में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों की माने तो  संसद के दोनों सदनों में आज अयोध्या के राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश हो सकता है। नियम 193 के तहत पहले लोकसभा में, फिर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव लाने की तैयारी है। शनिवार को शून्यकाल नहीं होगा और सीधे राम मंदिर के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। राम मंदिर निर्माण पर चर्चा के साथ ही 17 वीं लोकसभा की कार्यवाही आज संपन्न हो जाएगी।

सूत्र ने बताया है कि विकसित भारत के लिए अमृत काल में इस सरकार की प्रतिज्ञा और राम राज्य की तरह सुशासन स्थापित करने के संकल्प पर भी चर्चा होगी। चर्चा इस बात पर हो सकती है कि हम किस तरह का देश बनाना चाहते हैं और हमारे पास किस तरह का नेतृत्व होना चाहिए। प्रधानमंत्री सत्र खत्म होने से ठीक पहले लोकसभा में अपना संबोधन दे सकते हैं। शनिवार की लोकसभा की कार्य सूची के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, बागपत से भाजपा सांसद और कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे नियम 193 के तहत चर्चा उठाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...