HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2021 Playoff Match: सीनियर और जूनियर के बीच होगी आज फाइनल में सबसे पहले पहुंचने के लिए जोरदार जंग

IPL 2021 Playoff Match: सीनियर और जूनियर के बीच होगी आज फाइनल में सबसे पहले पहुंचने के लिए जोरदार जंग

आज से आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में प्लेआफ के मुकाबले शुरु हो रहे हैं। प्लेआफ का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स तथा ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। अब तक खेले गये इस टूर्नामेंट में ये दोनो टीमें दो बार एकदूसरे से भीड़ चुकि हैं और दोनो की बार जीत दिल्ली के ही हांथ लगी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई क्या इस मैच में दिल्ली को पटखनी देने में कामयाब होती है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज से आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में प्लेआफ के मुकाबले शुरु हो रहे हैं। प्लेआफ का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) तथा ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच खेला जायेगा। अब तक खेले गये इस टूर्नामेंट में ये दोनो टीमें दो बार एकदूसरे से भीड़ चुकि हैं और दोनो की बार जीत दिल्ली के ही हांथ लगी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई क्या इस मैच में दिल्ली को पटखनी देने में कामयाब होती है।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

ये मैच आईपीएल 2021(IPL 2021) का पहला क्वालीफायर मैच होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जायेगी। लेकिन जो टीम इस मैच में हारेगी उसे एक बार और फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा। हारी हुई टीम दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम से एक मैच खेलगी। इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी वो फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जायेगी। दूसरा क्वालीफायर (Qualifire Match) मैच बेंग्लुरु और कोलकत्ता की टीम के बीच होना है। पहले प्लेआफ के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिज नॉर्टजे।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...