HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Tork Kratos R Electric Bike : Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक को किया गया अपडेट, अब मिलेगी इतनी मिलेगी रेंज

Tork Kratos R Electric Bike : Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक को किया गया अपडेट, अब मिलेगी इतनी मिलेगी रेंज

इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी Tork Motors ने अपनी Kratos R बाइक को एक नए इको+ राइड मोड (Eco+ ride mode) के साथ अपडेट किया है। इससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वहन की रेंज में इजाफा हुआ है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tork Kratos R Electric Bike : इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी Tork Motors ने अपनी Kratos R बाइक को एक नए इको+ राइड मोड (Eco+ ride mode) के साथ अपडेट किया है। इससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वहन की रेंज में इजाफा हुआ है। बाइक को  एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर से ज्यादा 180 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। टॉर्क Kratos R में इको+ के अलावा, इको, सिटी और स्पोर्ट मोड भी मिलते हैं।

पढ़ें :- Mahindra XUV 3XO : आ गई एक्सयूवी 3एक्सओ , स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा

Tork Motors ने इको+ मोड को विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के ग्राहकों के हिसाब से डिजाइन किया गया है।ट्रैफिक में अधिकतम रेंज निकालने के लिए यह राइडिंग मोड बाइक की टॉप स्पीड को 35 किमी/घंटा तक सीमित करता है। हालांकि रूरत पड़ने पर सवार हाई-परफॉर्मेंस मोड पर स्विच कर सकते हैं, जिससे यह तेज रफ्तार में दौड़ सकेगी। साथ ही जरुरत पड़ने पर स्पोर्ट मोड को एक्टिव कर मोटरसाइकिल की पूरी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं।

इस बाइक के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 4.0kWh ली-आयन बैटरी पैक और 9kW एक्सियल फ्लक्स मोटर दी गई है। इसे 1 घंटे के अंदर 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...