यूपी की राजधानी लखनऊ में कई निकली तेज धूप निकली रही थी। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज शुक्रवार अचानक से बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई । इससे लोगों ने उमस से थोड़ी राहत महसूस की। पिछले 3 दिनों से उमस भरी गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही थी। हालांकि, बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है।
लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में कई निकली तेज धूप निकली रही थी। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज शुक्रवार अचानक से बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई । इससे लोगों ने उमस से थोड़ी राहत महसूस की। पिछले 3 दिनों से उमस भरी गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही थी। हालांकि, बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है।
लखनऊ में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत…#उत्तरप्रदेश #कानपुर #लखनऊ #सीतापुर #बाराबंकी #लखीमपुर #बांदा #रायबरेली #UttarPradeshnews#Lucknow #RainyWeather #HeatRelief #MonsoonVibes pic.twitter.com/eLqp61VK0E
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 25, 2025
राजधानी लखनऊ में तेज़ हवाओं के साथ हो रही बारिश ने उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत दी है। इससे मौसम सुहाना हो गया। लोग गाड़ियों की लाइट जलाकर निकल रहे हैं। बारिश होने से किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। किसान धान की रोपाई में लगे हैं। इस समय पानी की काफी आवश्यकता है। बारिश होने से खेतों में पानी भर जाएगा। ऐसे में किसानों को ट्यूबवेल या इंजन नहीं चलाना पड़ेगा। किसानों की मानें तो उमस और गर्मी के कारण फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। मौसम विभाग की मानें तो मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बारिश आई और साथ लाया है ज़िम्मेदारी का मौसम : ट्रैफिक पुलिस
बारिश आ गई है और साथ लाया है ज़िम्मेदारी का मौसम!
अब वक्त है संभलकर चलने का,क्योंकि रफ्तार से नहीं सुरक्षा से जीत होती है!
धीमे चलो, सही चलो फिसलन वाली सड़कों पर स्टंट नहीं, संतुलन काम आता है।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की सीधी बात-
"बारिश हो या तेज धूप, ज़रा थम के चलो यही है असली रूप!" pic.twitter.com/Ys419wHKef— LUCKNOW TRAFFIC POLICE (@lucknowtraffic) July 25, 2025
इसी के साथ ही लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो कर लिखा कि बारिश आ गई हैऔर साथ लाया है ज़िम्मेदारी का मौसम। अब वक्त है संभलकर चलने का,क्योंकि रफ्तार से नहीं सुरक्षा से जीत होती है। धीमे चलो, सही चलो फिसलन वाली सड़कों पर स्टंट नहीं, संतुलन काम आता है। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की सीधी बात- “बारिश हो या तेज धूप, ज़रा थम के चलो यही है असली रूप।