छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्ग जिले के कुम्हारी में एक बस पचास फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगो की मौत हो गई है। दर्जनों लोग घायल है।
Bus accident: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दुर्ग जिले के कुम्हारी में एक बस पचास फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगो की मौत हो गई है। दर्जनों लोग घायल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार रात ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में केडिया डिस्टलरी फैक्ट्री के करीब चालीस कर्मचारी सवार थे। बस खाई में गिरने से 12 लोगो की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरु किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे खपरी गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर चालीस फुट गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरु किया गया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। खदान से बस निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए लिखा है कि-
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024