1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tragic accident: सीधी में मुंडन कराने जा रहे 22 लोग सवार एसयूवी कार की ट्रक से टक्कर, 8 की मौत, 14 घायल, सीएम ने जताया दुख

Tragic accident: सीधी में मुंडन कराने जा रहे 22 लोग सवार एसयूवी कार की ट्रक से टक्कर, 8 की मौत, 14 घायल, सीएम ने जताया दुख

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सीधी जिले में रविवार रात नेशनल हाईवे 39 पर कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनी गांव में एसयूवी कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें आठ लोगो की दर्दनाक मौत हो गई और 14 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सीधी जिले में रविवार रात नेशनल हाईवे 39 पर कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनी गांव में एसयूवी कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें आठ लोगो की दर्दनाक मौत हो गई और 14 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ढाई बजे रात में मटिहनी गांव से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार में 22 लोग बच्चों का मुंडन कराने मैहर जा रहे थे। इसी दौरान यात्रियों से भरी कार की बल्कर वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ लोगो की मौत हो गई। जिसमें से सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ा। हादसे में 14 लोग गंभीर घायल है।

हादसे में मारे गए सभी लोग परिवार के है जो देवरी और पंडरिया, बहरी के निवासी बताये जा रहे है। मटिहानी से मुंडन संस्कार के लिए निकले थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए है।

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। वहीं सीएम मोहन यादव ने सीधी घटना पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए और गंभीर घायलों के इलाज के लिए एक एक लाख रुपए और समान्य घायलों को पचास पचास हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

 

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...